20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड की तसवीर बदलनी है : सीएम

मेदिनीनगर : राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड को विकसित राज्य की श्रेणी में खड़ा करना है. नौकरशाह के भरोसे विकास नहीं हो सकता. इसके लिए भाजपा कार्यकर्ता विकास का माइंडसेट कर जबावदेही के साथ निभाये. उन्होंने कहा कि राजनीति मेरा सेवा का मिशन है. सीएम श्री दास रेड़मा ठाकुर बाड़ी में […]

मेदिनीनगर : राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड को विकसित राज्य की श्रेणी में खड़ा करना है. नौकरशाह के भरोसे विकास नहीं हो सकता. इसके लिए भाजपा कार्यकर्ता विकास का माइंडसेट कर जबावदेही के साथ निभाये. उन्होंने कहा कि राजनीति मेरा सेवा का मिशन है.
सीएम श्री दास रेड़मा ठाकुर बाड़ी में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. इसकी अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह व संचालन जिला महामंत्री विजय ओझा ने किया. सीएम श्री दास ने कहा कि राज्य में एक वर्ष का विकास की झलक है.
नियुक्ति व अन्य मामले में शुरू कर दिया गया है. विकासशील राज्य विकास की ओर चल पड़ा है. उन्होंने कहा कि प्राकृतिक ने राज्य को काफी संपदा दिया है. इसका सही तरीके से उपयोग हो. सरकार इस दिशा में काम कर रही है. उन्होंने कहा कि पलामू प्रमंडल सुखाड़ के कारण प्रभावित होता रहा है. स्थायी निदान के लिए सोन नदी से पाइप लाइन से पानीलाया जायेगा.
2016 सितंबर तक इसका डीपीआर बनाने का काम होगा. 2017 के सितंबर में इसका निर्माण शुरू होगा. 2021 से 22 तक इस कार्य को पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि देश के पीएम नरेंद्र मोदी चुनाव में जनता को वादा कर गये थे. उन्होंने कहा कि भाजपा देश की ऐसी पार्टी है, जो कहती है, उसे पूरा करती है. उन्होंने कहा कि झारखंड में जनता की सरकार है. राज्य का विकास का बजट जनता के अनुरूप तय होगा. उन्होंने कहा कि गांवों में उग्रवाद के नाम पर जो अपराधी गिरोह के लोग विकास रोकने चाहते है, वैसे लोगों के साथ प्रशासन भी मुहंतोड़ जबाव देगी.
उन्होंने कहा कि वैसे गिरोह के लोग सरेंडर कर विकास में सहयोग करें. सीएम श्री दास ने कहा कि कार्यकर्ता जनता के प्रति जबावदेह बनें, ताकि पांच वर्ष में जनता हिसाब मांगेगी. कार्यकर्ता टोला व मुहल्ला के विकास में भागीदार बनकर सेवा करें. उन्होंने कहा कि सत्ता एक बटन से बदला जा सकता है, लेकिन व्यवस्था को बदलने के लिए समय लगता है. सरकार कानून व्यवस्था को ठीक करने के दिशा में काम कर रही है. उन्होंने कहा कि गरीबों को विकास का लाभ मिलें, कार्यकर्ता इसमें सहयोग करें.
उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा कभी पार्टी व कार्यकर्ता को बदनाम नहीं होने देंगे. श्री दास ने कहा कि प्रशासन शासन नहीं, बल्कि सेवक बने. तभी क्षेत्र व जनता का काम होगा. उन्होंने कहा कि जनता मालिक होता है. श्री दास ने कहा कि सरकार से जनता को काफी आशा व आकंक्षा है, उसे पूरा करने के दिशा में सरकार प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार की सोच व नियत में कोई खोट नहीं है.
मौके पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, मनिका विधायक हरेकृष्णा सिंह, छतरपुर विधायक राधाकृष्ण किशोर, डालटनगंज विधायक आलोक कुमार चौरसिया, गढ़वा विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी, पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव, वरीय नेता श्यामनारायण दुबे, रघुराज पांडेय, जिप उपाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, जिप सदस्य प्रमोद सिंह, संजय कुमार सिंह, सत्या सिंह, शैलेंद्र कुमार शैलू, विकास चौरसिया, रानो देवी, विजय रविदास, मनोज पासवान, प्रकाश भुइयां, भाजपा के वरीय नेता ललन सिंह, ज्योतिरिश्वर सिंह, रामनाथ चंद्रवंशी, अविनाश वर्मा, दिलीप तिवारी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें