Advertisement
रीमा की जीत पर निकला विजय जुलूस
मेदिनीनगर : सदर प्रखंड की उपप्रमुख रही रीमा देवी रेड़मा उत्तरी पंचायत से पंचायत समिति सदस्य पद पर निर्वाचित हुई हैं. मंगलवार को उनकी जीत पर समर्थकों ने विजय जुलूस निकाला. जुलूस में शामिल रीमा देवी ने पंचायत क्षेत्र के मतदाताओं के प्रति आभार जताया. कहा कि मतदाताओं ने उन्हें समर्थन देकर दूसरी बार सेवा […]
मेदिनीनगर : सदर प्रखंड की उपप्रमुख रही रीमा देवी रेड़मा उत्तरी पंचायत से पंचायत समिति सदस्य पद पर निर्वाचित हुई हैं. मंगलवार को उनकी जीत पर समर्थकों ने विजय जुलूस निकाला. जुलूस में शामिल रीमा देवी ने पंचायत क्षेत्र के मतदाताओं के प्रति आभार जताया. कहा कि मतदाताओं ने उन्हें समर्थन देकर दूसरी बार सेवा करने का अवसर दिया है. जनविश्वास की रक्षा करते हुए वह विकास की गति तेज कर जनसमस्याओं का समाधान करेंगी. जिम्मेवारी का निर्वहन ईमानदारी व निष्ठा के साथ किया जायेगा. विकास की रोशनी जरूरतमंदों तक पहुंचे इसके लिए वह सक्रियता के साथ कार्य करेंगी.
जुलूस में अधिवक्ता राजेश दुबे, पंकज किशोर, केके पांडेय, संतोष सिंह, ब्रह्मदेव तिवारी, अरविंद सिंह, मक्खन दुबे, अशोक तिवारी, श्रीनाथ दुबे, नंदकुमार तिवारी, पूनम देवी, अचला, नीलम पाठक, रामवंती देवी, लक्ष्मी शुक्ला, शशिबाला, संध्या देवी, नंदिता बोस, किरण देवी सहित कई लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement