17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कामगारपुर कांड में शामिल था पंचम

भाकपा माओवादी के एरिया कमांडर सहित तीन की गिरफ्तारी मेदिनीनगर : माओवादी का एरिया कमांडर शहर में आया था. वह पीपरा की जिला पार्षद तेतरी देवी से मिलने हमीदगंज गया था. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली और एरिया कमांडर पंचम राय उर्फ पंचम जी पकड़ा गया. अब पुलिस इस मामले की गहनता के साथ […]

भाकपा माओवादी के एरिया कमांडर सहित तीन की गिरफ्तारी

मेदिनीनगर : माओवादी का एरिया कमांडर शहर में आया था. वह पीपरा की जिला पार्षद तेतरी देवी से मिलने हमीदगंज गया था. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली और एरिया कमांडर पंचम राय उर्फ पंचम जी पकड़ा गया. अब पुलिस इस मामले की गहनता के साथ जांच करेगी.

पुलिस उपाधीक्षक वन मुकेश कुमार महतो का कहना है कि यह देखा जायेगा कि जिला पार्षद के घर पंचम राय क्यों आया था. क्या कोई उसका निजी काम था, या संगठन की मदद के लिए वह यहां आया था. वैसे पुलिस के समक्ष उसने अभी तक जो बात बतायी है, उसके मुताबिक उसकी पत्नी साहिया है.

इसी सिलसिले में वह जिला पार्षद से मिलने आया था. माओवादी के बयान में कितनी सत्यता है, इसकी जांच की जायेगी. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. डीएसपी श्री महतो ने बताया कि वर्ष 2003 से 2010 तक संगठन के लिए पंचम काफी सक्रियता के साथ काम कर रहा था. उसका कार्य क्षेत्र छतरपुर पश्चिमी, हुसैनाबाद पूर्वी व बिहार के नवीनगर का दक्षिणी इलाका है.

इसलिए हुसैनाबाद इलाके में जो भी विध्वंसक कार्रवाई की कार्य योजना माओवादियों द्वारा तैयार की जाती थी, उसमें पंचम की सक्रिय भूमिका होती थी. हुसैनाबाद के कामगारपुर में तत्कालीन मंत्री कमलेश कुमार सिंह के आवास को उड़ाने में जो दस्ता था, उसमें पंचम राय भी शामिल था. इसके अलावा वह कई कांडों में शामिल रहा है.

जिसमें बिहार के नवीनगर के टंडवा में पुलिस पार्टी पर हमला कर चार पुलिसकर्मियों को मारने, विधानसभा चुनाव के पूर्व पीपरा व तेंदुआ में स्कूल भवन को उड़ाने आदि वारदात थे.

ऐसा इसलिए माओवादियों ने किया था, ताकि उग्रवाद प्रभावित इलाके में पुलिस न रुके. इस घटना में पंचम का हाथ रहा था. हरिहरगंज के मधुबाना के श्रवण सिंह, बारा पांडी के लाल सिंह, पीपरा के संतोष सिंह, कुटुंबा के जनेश्वर सिंह,जपला सिकनी के रामराज पासवान की हत्या में पंचम राय शामिल था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें