विश्रमपुर (पलामू) : सिगसिगी पंचायत के रोजगार सेवक अवधेश विश्वकर्मा को जूता का माला पहना कर सरेआम बाजार घुमाने के मामले में आरोपी उमेश सोनी को रेहला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उमेश सोनी सिगसिगी पंचायत के मुखिया अनिता देवी के पति हैं.
इस मामले में रोजगार सेवक के बयान के आधार पर मुखिया अनिता देवी,पति उमेश सोनी, अली असगर अंसारी उर्फ मलखान के खिलाफ रेहला थाना में मामला दर्ज किया गया है. मुखिया पति को बुधवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि मुखिया व एक अन्य आरोपी फरार बताये जा रहे हैं.
मालूम हो कि सोमवार को मुखिया पति श्री सोनी द्वारा रोजगार सेवक अवधेश विश्वकर्मा को पंचायत सचिवालय बुलाया गया था. आरोप है कि वहां बुला कर पहले तो मुखिया पति द्वारा रोजगार सेवक को काफी भला-बुरा कहा गया, उसके बाद अपने समर्थकों के साथ रोजगार सेवक को जुता का माला पहनाकर,गर्दन में तख्ती लटकाकर बाजार में घुमाया.
हड़ताल पर गये कर्मी
सिगसिगी पंचायत के रोजगार सेवक के साथ मुखिया पति के द्वारा की गयी मारपीट व अपमानित किये जाने की घटना को लेकर विश्रमपुर प्रखंड के मनरेगा, प्रखंड व अंचल कार्यालय के कर्मी हड़ताल पर चले गये हैं. कर्मियों की मांग है कि इस मामले में मुखिया अनिता देवी व एक अन्य आरोपी मलखान की गिरफ्तारी हो.