23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभु यीशु ने प्रेम व सेवा का संदेश दिया

बीसीसी मिशन स्कूल में क्रिसमस गैदरिंग मेदिनीनगर : ख्रीस्त राजा प्रभू यीशु के जन्मोत्सव के पर रविवार को बीसीसी मिशन स्कूल परिसर में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि रोमन कैथोलिक चर्च के वीजी फादर जॉर्ज तिग्गा ने उदघाटन किया. गैदरिंग का आयोजन ऑल चर्च कमेटी ने किया था. इसमें रेड़मा के सीएनआइ चर्च, […]

बीसीसी मिशन स्कूल में क्रिसमस गैदरिंग
मेदिनीनगर : ख्रीस्त राजा प्रभू यीशु के जन्मोत्सव के पर रविवार को बीसीसी मिशन स्कूल परिसर में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि रोमन कैथोलिक चर्च के वीजी फादर जॉर्ज तिग्गा ने उदघाटन किया.
गैदरिंग का आयोजन ऑल चर्च कमेटी ने किया था. इसमें रेड़मा के सीएनआइ चर्च, शाहपुर के सीजीएम चर्च, तुंबागाडा के बिहार मेनोनाइट चर्च, मेदिनीनगर के रोमन कैथोलिक चर्च, यूनियन चर्च, जेल चर्च के लोगों ने काफी संख्या में भाग लिया. मुख्य अतिथि फादर तिग्गा ने प्रभू यीशु के संदेशों को अपनाने पर बल दिया. कहा कि प्रभु यीशु संसार के सभी मनुष्यों से प्रेम करते हैं. समाज के दबे-कुचले व असहाय व दीन-दुखियों की सेवा करने व प्रेम भाईचारा का संदेश दिया है.
प्रभू यीशु के संदेश को अपनाने से ही बेहतर समाज का निर्माण होगा. उन्होंने कहा कि ख्रीस्त राजा प्रभु यीशु के जन्मोत्सव की तैयारी में मसीही समुदाय के लोग जुट गये हैं. यही वजह है कि जगह-जगह पर गैदरिंग का आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि यूनियन चर्च के प्रभुरंजन मसीह, सीएनआइ चर्च के सुनील तिर्की, सीजीएम चर्च के पास्टर विजय दास, जेल चर्च के पादरी विजय कंडुलना आदि मौजूद थे.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने बाइबिल का पाठ किया. विभिन्न क्षेत्रों से आये बच्चों ने स्वागत नृत्य व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. कार्यक्रम का संचालन कल्पना तिग्गा ने किया. इसे सफल बनाने में ऑल चर्च कमेटी के सिलबेस्टर टोप्पो, नेलन टोप्पनो, प्रताप तिर्की, प्रवीण कच्छप, वासुदेव यादव, सिस्टर इग्नेसिया आदि सक्रिय थे.
यूनियन चर्च में हुई क्रिसमस गैदरिंग : रविवार को यूनियन चर्च में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन हुआ.फादर प्रभुरंजन मसीह के नेतृत्व में मिस्सा अनुष्ठान किया गया. इस कार्यक्रम में काफी संख्या में मसीही समाज के लोगों ने भाग लिया. फादर श्री मसीह ने कहा कि प्रभू यीशु के जन्मोत्सव की तैयारी की जा रही है. प्रभु यीशु ने मानव समाज को जो संदेश दिया है, उसपर चलने की जरूरत है.
डॉ डोरा ने प्रभु यीशु के संदेशों पर प्रकाश डाला. कहा कि संसार में न्याय व धर्म की स्थापना के लिए प्रभु यीशु ने संदेश दिया है. संडे स्कूल के बच्चों ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया, इसके अलावा बच्चों ने यीशु मसीह पर आधारित झलकियां प्रस्तुत की गयी, इसके बाद भूत डांस, कॉस्टिंग डांस हुआ. मौके पर डॉ नीलम होरो, डॉ सुषमा शबनम होरो, डॉ जयंत लकड़ा, एमएम कुमार के अलावा महिला व युवा मंडली के लोग सक्रिय थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें