27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बनते ही उखड़ने लगा रंका-रमकंडा पथ

बनते ही उखड़ने लगा रंका-रमकंडा पथ मामला 16 करोड़ रुपये से बननेवाले रंका-रमकंडा पथ का घटिया सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा किया बीडीओ व थाना प्रभारी के आश्वासन पर शांत हुए ग्रामीण 11जीडब्ल्यूपीएच5-घटिया सड़क निर्माण को दिखाते हुए ग्रामीण 10जीडब्ल्यूपीएच10-इस प्रकार उखड़ रही है नवनिर्मित सड़क प्रतिनिधि, रमकंडा(गढ़वा). उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र रंका-रमकंडा पथ […]

बनते ही उखड़ने लगा रंका-रमकंडा पथ मामला 16 करोड़ रुपये से बननेवाले रंका-रमकंडा पथ का घटिया सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा किया बीडीओ व थाना प्रभारी के आश्वासन पर शांत हुए ग्रामीण 11जीडब्ल्यूपीएच5-घटिया सड़क निर्माण को दिखाते हुए ग्रामीण 10जीडब्ल्यूपीएच10-इस प्रकार उखड़ रही है नवनिर्मित सड़क प्रतिनिधि, रमकंडा(गढ़वा). उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र रंका-रमकंडा पथ का निर्माण कार्य प्राक्कलन के अनुसार नहीं करने को लेकर संबंधित इलाकों के लोगों में भारी आक्रोश है. विदित हो कि 22 किमी लंबी इस सड़क का निर्माण 16 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है. संवेदक द्वारा बुधवार से सड़क का कालीकरण भी शुरू कर दिया गया है. लेकिन आश्चर्य की बात है कि कालीकरण के 36 घंटे के भीतर ही सड़क उखड़ने लगा. सड़क की यह हालत देखकर इलाके के ग्रामीण सड़क बनने से जितना खुश थे, उतना ही आक्रोशित हो उठे. ग्रामीणों ने संवेदक पर आरोप लगाया कि वह निर्माण कार्य के नाम पर किसी तरह घटिया काम कर राशि निकालने का प्रयास कर रहा है. उन्होंने कहा कि सड़क देखने से ही स्थिति स्पष्ट हो जाती है कि इसका निर्माण कार्य पूरी तरह से घटिया है. सड़क बनते ही टूट जायेगा. ग्रामीणों ने कहा कि सड़क निर्माण कार्य में बगैर विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत के इतनी लूट संभव नहीं है. ग्रामीण श्रवण प्रसाद, कंचन कुमार, संदीप गुप्ता, गणेश राम, दिनेश प्रसाद, नन्हकू प्रजापति, मनोज प्रसाद, विनोद प्रसाद, नाजिर अंसारी, उमाशंकर गुप्ता आदि ने कहा कि उन्होंने इसकी शिकायत सड़क निर्माण विभाग से किया था. लेकिन इसके बाद भी सड़क की गुणवत्ता नहीं सुधरी. इसके बाद ग्रामीण शुक्रवार को निर्माणस्थल पर पहुंचकर काफी देर तक हंगामा किये. हंगामा की सूचना पाकर बीडीओ दयानंद प्रसाद जायसवाल एवं थाना प्रभारी अनिल कु मार नायक ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि वे इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से करेंगे. इसके बाद ग्रामीण शांत हुए. दुबारा बनेगी सड़क : बीडीओ इस संबंध में बीडीओ दयानंद जायसवाल ने पूछे जाने पर कहा कि संवेदक द्वारा घटिया सड़क निर्माण किये जाने की शिकायत सही है. उखड़े हुये सड़क को संवेदक को फिर से बनाने का निर्देश दिया गया है. गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा. इधर थाना प्रभारी अनिल कुमार नायक ने कहा कि हंगामा कर रहे ग्रामीण बीडीओ के आश्वासन पर शांत हुए. संवेदक को दुबारा सड़क निर्माण करने को कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें