हुसैनाबाद(पलामू) : हुसैनाबाद प्रखंड के देवरी खुर्द पंचायत के मुखिया सुरेंद्र चौधरी ने व्यवसायी प्रेमचंद गुप्ता को शुक्रवार की रात मोबाइल पर रंगदारी मांगते हुए जान से मारने की धमकी दी है. इस संबंध में प्रेमचंद गुप्ता ने देवरी ओपी में मुखिया के खिलाफ लिखित सूचना दी है.
प्रेमचंद गुप्ता ने कहा है की उनके मोबाइल नंबर 9386021755 पर मुखिया ने 9661521249 से फोन कर धमकाते हुए कहा की तुम मेरे आदेश के बिना कोई काम नहीं कर सकते. तुम मुङो अगर रंगदारी टैक्स नहीं दिया तो तुम्हे जान से मार देंगे. इस धमकी से प्रेमचंद व उसका परिवार काफी भयभीत हैं. इस संबंध में देवरी ओपी प्रभारी रामचंद्र प्रसाद ने कहा की मामले की छानबीन की जा रही है.