विनय ने विकास के लिए मांगा वोट फोटो-विनय त्रिपाठीप्रतिनिधि:मेदिनीनगरसदर प्रखंड के रजवाडीह पंचायत के मुखिया प्रत्याशी विनय त्रिपाठी ने जनसंपर्क कर लोगों से कैंची छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि कई वर्षों से वह क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए संघर्षरत रहे हैं. इस पंचायत में कई समस्याएं हैं, जिसका समाधान पिछले पांच वर्षो में नहीं हो सका. वे विकास के विजन को लेकर चुनाव मैदान में हैं. जनता उन्हें सेवा का अवसर देती है तो वह योजनाबद्ध तरीके से विकास के कार्य करेंगे.मॉडल बनेगा बारालोटा उतरी पंचायत: योगेंद्रफोटो-योगेंद्र पासवानमेदिनीनगर. बारालोटा उतरी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी योगेंद्र पासवान ने कहा कि पंचायत को मॉडल बनाने के संकल्प के साथ चुनाव मैदान में हैं. पंसस पद पर रहते हुए पिछले पांच वर्षों में क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए कार्य किया. उन्होंने नारियल छाप पर मुहर लगाने की अपील की.लोगों को मिलेगा शुद्ध पेयजल:मोख्तारफोटो-मोख्तार सिंहमेदिनीनगर. सुदना पश्चिमी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी मोख्तार सिंह ने जनसंपर्क कर टेंट छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि इस पंचायत में लोगों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ता है. पंचायत के लोग नदी का गंदा पानी पीने को मजबूर हैं. जनता उन्हें समर्थन देकर जीत दिलाती है तो वह प्राथमिकता के आधार पर लोगों को फिल्टरयूक्त पानी उपलब्ध करायेंगे. जनविश्वास की रक्षा होगी: विभाफोटो- विभा देवीमेदिनीनगर. जोंड पंचायत की मुखिया प्रत्याशी विभा देवी ने जनसंपर्क कर हेलमेट छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि सेवा भावना के लक्ष्य को लेकर वह चुनाव मैदान मे हैं. क्षेत्र की समस्याओं से वह वाकिफ हैं. जनता उन्हें सेवा करने का अवसर देती है तो वह जनविश्वास की रक्षा करते हुए पूरी ईमानदारी के साथ विकास की गति को तेज कर समस्या का समाधान करेंगी.जरूरतमंदों तक पहुंचेगा विकास: संध्याफोटो-संध्या देवीमेदिनीनगर. रेड़मा दक्षिणी पंचायत की मुखिया प्रत्याशी संध्या देवी ने पंचायत क्षेत्र में जनसंपर्क कर लोगों से नारियल छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि पिछले पांच वर्ष में उनके पति मुखिया विवेकानंद त्रिपाठी ने क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए काम किया है. रूनुबाला ने की नुक्कड़ सभाफोटो-रूनुबालामेदिनीनगर. रेडमा दक्षिणी पंचायत की मुखिया प्रत्याशी डॉ रूनुबाला देवी ने चियांकी हवाई अड्डा के निकट एक टोले में नुक्कड़ सभा की. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं के समाधान और विकास की गति को तेज करने के लिए टेलीविजन छाप पर मुहर लगाने की अपील की.
BREAKING NEWS
विनय ने विकास के लिए मांगा वोट
विनय ने विकास के लिए मांगा वोट फोटो-विनय त्रिपाठीप्रतिनिधि:मेदिनीनगरसदर प्रखंड के रजवाडीह पंचायत के मुखिया प्रत्याशी विनय त्रिपाठी ने जनसंपर्क कर लोगों से कैंची छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि कई वर्षों से वह क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए संघर्षरत रहे हैं. इस पंचायत में कई समस्याएं हैं, जिसका समाधान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement