17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीसीसीआइ को दो साल में 332 करोड़ मिलेंगे : शाह

बीसीसीआइ को दो साल में 332 करोड़ मिलेंगे : शाह एजेंसियां, नयी दिल्लीबीसीसीआइ को इंडियन प्रीमियर लीग में इंटेक्स मोबाइल्स और संजीव गोयनका के न्यू राइजिंग की दो टीमें शामिल करने के बाद अगले दो साल में लगभग 332 करोड़ रुपये की कमाई होने की उम्मीद है. बीसीसीआइ के सीनियर अधिकारी और सौराष्ट्र क्रिकेट संघ […]

बीसीसीआइ को दो साल में 332 करोड़ मिलेंगे : शाह एजेंसियां, नयी दिल्लीबीसीसीआइ को इंडियन प्रीमियर लीग में इंटेक्स मोबाइल्स और संजीव गोयनका के न्यू राइजिंग की दो टीमें शामिल करने के बाद अगले दो साल में लगभग 332 करोड़ रुपये की कमाई होने की उम्मीद है. बीसीसीआइ के सीनियर अधिकारी और सौराष्ट्र क्रिकेट संघ के प्रमुख निरंजन शाह ने राजकोट के आइपीएल में शामिल होने पर खुशी जतायी. उन्होंने कहा : मुझे खुशी है कि राजकोट अब आइपीएल टीम होगी. उन्होंने बताया कि बीसीसीआइ को कैसे इससे 300 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई होगी. उन्होंने कहा : इन दोनों टीमों ने कहा है कि उन्हें हर साल फ्रेंचाइजी के लिए बने 70 करोड़ के केंद्रीय राजस्व पूल में से कुछ नहीं चाहिए, बल्कि वे बोर्ड को 16 और 10 करोड़ रुपये सालाना देने को तैयार हैं. यानी एक साल में 166 करोड़ और दो साल में यह 332 करोड़ रुपये हो जायेंगे. इंटेक्स मोबाइल्स के निदेशक केशव बंसल ने कहा : इंटेक्स मोबाइल्स दिल्ली के बाहर स्थित है, लेकिन राजकोट में हमारा मजबूत बेस है. वहां इंटेक्स बाजार में सबसे आगे है. यह हालांकि व्यवसाय नहीं, बल्कि खेल के लिए जुनून है, जिसकी वजह से मैंने बोली लगायी. यह पूछने पर कि क्या वह दो साल के बाद भी लीग में बने रहना चाहेंगे, उन्होंने कहा : यह फैसला बीसीसीआइ को लेना है. हमें तो खुशी होगी, अगर लीग में 10 टीमें खेलें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें