28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पतरातू के थे मारे गये सभी 14 परिजन

पतरातू के थे मारे गये सभी 14 परिजनहादसा. भुरकुंडा में मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन से टकरायी थी बाेलेराे- कोड़ी गांव के थे, चितरपुर से लाैट रहे थे- शव का हुआ पोस्टमॉर्टम, गांव में पसरा मातमइनकी गयी जान : रुक्मिणी देवी (55), सरयू ठाकुर (33), लोलेश्वर ठाकुर (27), सविता देवी (25), मंजू देवी (30), मून […]

पतरातू के थे मारे गये सभी 14 परिजनहादसा. भुरकुंडा में मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन से टकरायी थी बाेलेराे- कोड़ी गांव के थे, चितरपुर से लाैट रहे थे- शव का हुआ पोस्टमॉर्टम, गांव में पसरा मातमइनकी गयी जान : रुक्मिणी देवी (55), सरयू ठाकुर (33), लोलेश्वर ठाकुर (27), सविता देवी (25), मंजू देवी (30), मून देवी (23), आरती कुमारी (12), भारती कुमारी (9), आदर्श कुमार (6), अनिकेत उर्फ बाबू (3), आर्यन कुमार (5), प्रियांशु कुमार (2), मुस्कान कुमारी (6) व गाड़ी चालक सह मालिक राजू ठाकुर (26).8बीएचयू-21-ट्रैक जाम कर बैठे लोग.प्रतिनिधि, भदानीनगर (रामगढ़) सोमवार रात भुरकुंडा स्टेशन के पास मानवरहित क्रॉसिंग पर भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस से बाेलेराे गाड़ी (जेएच08बी-9235) टकरा गयी. हादसे में मारे गये लाेगाें की संख्या 14 हाे गयी है. सभी पतरातू प्रखंड के कोड़ी गांव निवासी एक ही परिवार के थे. बाेलेराे चालक समेत सभी की पहचान के बाद मंगलवार काे शवाें काे पाेस्टमार्टम कराया गया. काेड़ी गांव में मातम पसरा है. मारे गये सभी लोग बसंती देवी के घर मारंगमरचा चितरपुर से एक मुंडन संस्कार में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे. तभी रेलवे क्रॉसिंग पर यह हादसा हुआ. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतकों में सात बच्चे, चार महिलाएं और तीन पुरुष हैं. फाटक निर्माण के लिए ट्रैक जाम किया मंगलवार को भी घटनास्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुटी हुई थी. स्थानीय लोगों ने दोपहर दो बजे से रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया. इससे इस मार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही बंद हाे गयी. इस बीच रेलवे प्रशासन घटना की जांच में जुट गयी है. सीएम ने की एक-एक लाख मुआवजे की घाेषणा- रामगढ़ डीसी और एसपी से मांगी रिपोर्टरांची. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ट्रेन हादसे पर गहरी संवेदना जताते हुए मारे गये लोगों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है. उन्होंने रामगढ़ के डीसी और एसपी से दुर्घटना पर पूरी रिपोर्ट मांगी है. पूछा है कि किन वजहों से यह दुर्घटना हुई है, इसकी पड़ताल की जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें