स्कूल नहीं पहुंचें शिक्षक, तो करें शिकायत फ्लैग : विभाग जारी करेगा टोल-फ्री नंबर 48 घंटे के अंदर शिकायत पर होगी कार्रवाई 24 घंटा में डीएसइ को देना हाेगा जांच प्रतिवेदन शिकायतकर्ता को दी जायेगी कार्रवाई की जानकारी संवाददाता रांची. अब समय पर स्कूल नहीं पहुंचनेवाले शिक्षक पर 48 घंटे के अंदर कार्रवाई होगी़ अगर स्कूल समय पर नहीं खुले या निर्धारित समय से पहले बंद हो, तो कोई भी व्यक्ति इसकी शिकायत सीधे शिक्षा विभाग को कर सकेेगा़ विभाग इसके लिए दो टोल फ्री नंबर जारी करेगा. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभागजन शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर चालू करेगा़ अगर कोई सरकारी विद्यालय समय पर नहीं खुलता है या शिक्षक समय से विद्यालय नहीं आते है़ं, विद्यालय में नियमित रूप से मध्याह्न भोजन नहीं दिया जा रहा है, तो इसकी जानकारी टोल फ्री नंबर पर दी जा सकती है़ इसके अलावा राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों में क्रियाशील शौचालयों की उपलब्धता एवं इसके उपयोग, मुख्यमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना व राज्य सरकार द्वारा बच्चों को दी जानेवाली पोशाक के वितरण में गड़बड़ी की शिकायत इन नंबरों पर की जा सकती है़ शिकायत दर्ज होने के 48 घंटे के अंदर कार्रवाई होगी़ शिकायत पर हुई कार्रवाई की जानकारी संबंधित व्यक्ति को भी दी जायेगी़ बदले की भावना या गलत शिकायत पाये जाने पर शिकायतकर्ता के खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी़ टोल फ्री नंबर जारी करने संबंधी पत्र सभी जिलों के जिला शिक्षा अधीक्षक को भेज दिया गया है़ टोल फ्री नंबर की जानकारी लोगों को समाचार पत्रों के माध्यम से दी जायेगी़ ऐसे काम करेगा सिस्टम टाेल फ्री नंबर प्रतिदिन कार्य दिवस में सुबह आठ से शाम छह बजे तक काम करेगा़ शिकायत दर्ज होने के साथ इसकी सूचना संबंधित जिला के जिला शिक्षा अधीक्षक को दी जायेगी़ वे मामले की जांच कर 24 घंटा में इसकी रिपोर्ट विभाग को देंगे़ जांच में मामला सही पाये जाने पर 48 घंटे के अंदर कार्रवाई की जायेगी़ विभागीय कार्रवाई विभाग के स्तर से होगी, जबकि बाकी कार्रवाई के लिए उपायुक्त को पत्र भेजा जायेगा़ ये होगा टोल फ्री नंबर नंबर एक-दो दिनों में चालू कर दिया जायेगा़ लोग टोल फ्री नंबर 18003456542, 18003456544 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे़ याेजना के प्रथम चरण में इसमें पांच योजनाओं को शामिल किया गया है़ शुरू में इन्हीं याेजनाओं से संबंधित शिकायत दर्ज की जायेगी़ इसके बाद इसमें अन्य योजनाओं को भी शामिल किया जायेगा़
BREAKING NEWS
स्कूल नहीं पहुंचें शक्षिक, तो करें शिकायत
स्कूल नहीं पहुंचें शिक्षक, तो करें शिकायत फ्लैग : विभाग जारी करेगा टोल-फ्री नंबर 48 घंटे के अंदर शिकायत पर होगी कार्रवाई 24 घंटा में डीएसइ को देना हाेगा जांच प्रतिवेदन शिकायतकर्ता को दी जायेगी कार्रवाई की जानकारी संवाददाता रांची. अब समय पर स्कूल नहीं पहुंचनेवाले शिक्षक पर 48 घंटे के अंदर कार्रवाई होगी़ अगर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement