10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

987 जरूरतमंदों को मिला राशन कार्ड

987 जरूरतमंदों को मिला राशन कार्ड प्रतिनिधि, पाटन (पलामू).पाटन प्रखंड के नावाखास पंचायत के नावा मध्य विद्यालय में शिविर लगा कर जरूरतमंदों को राशन कार्ड उपलब्ध कराया गया. शिविर में पंचायत सेवक रविंद्र सिंह ने लोगों के बीच राशन कार्ड वितरित किया. शिविर में पंचायत के पोखरिया, कनौदी, बंदुआ, कोशियारा, हरदाग, नावाखास, डुढी गांव के […]

987 जरूरतमंदों को मिला राशन कार्ड प्रतिनिधि, पाटन (पलामू).पाटन प्रखंड के नावाखास पंचायत के नावा मध्य विद्यालय में शिविर लगा कर जरूरतमंदों को राशन कार्ड उपलब्ध कराया गया. शिविर में पंचायत सेवक रविंद्र सिंह ने लोगों के बीच राशन कार्ड वितरित किया. शिविर में पंचायत के पोखरिया, कनौदी, बंदुआ, कोशियारा, हरदाग, नावाखास, डुढी गांव के 987 जरूरतमंद मौजूद थे. मौके पर जनवितरण प्रणाली के दुकानदार नवल राम, विजय राम, अमरेश यादव, संजय सिंह, राकेश सिंह आदि मौजूद थे.चहारदीवारी गिराने का आरोपपाटन (पलामू). नावाजयपुर थाना क्षेत्र के धंगरडीहा निवासी प्रयाग महतो ने संवेदक पर चहारदीवारी गिराने व जान से मारनेे की धमकी देने का आरोप लगाया है. श्री महतो ने इस संबंध में थाना में संवेदक के खिलाफ आवेदन दिया है. इसमें कहा गया है कि उसके गांव में पीसीसी पथ का निर्माण हो रहा है. संवेदक ने उसके घर की चहारदीवारी जेसीबी लगा कर गिरा दी. इसका विरोध करने पर संवेदक द्वारा उसे जान से मारने की धमकी दी गयी. थाना प्रभारी वीरेंद्र पासवान ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें