Advertisement
प्रत्याशियों ने चलाया जनसंपर्क अभियान
सिर्फ विकास की बात होनी चाहिए : विजय विश्रामपुर (पलामू) : विश्रामपुर प्रखंड से जिला परिषद सदस्य का चुनाव लड़ रहे वरीय राजनेता विजय कुमार रविदास ने जनसंपर्क अभियान को आज से और तेज कर दिया. श्री रविदास शनिवार को बघमनवा व घासीदाग पंचायत के दर्जनों गांवों का दौरा किया. दौरे के क्रम में वे […]
सिर्फ विकास की बात होनी चाहिए : विजय
विश्रामपुर (पलामू) : विश्रामपुर प्रखंड से जिला परिषद सदस्य का चुनाव लड़ रहे वरीय राजनेता विजय कुमार रविदास ने जनसंपर्क अभियान को आज से और तेज कर दिया. श्री रविदास शनिवार को बघमनवा व घासीदाग पंचायत के दर्जनों गांवों का दौरा किया. दौरे के क्रम में वे ग्रामीणों से मिलकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. विजय रविदास ने कहा कि मैं जात की बात नहीं करता, बल्कि जमात व विकास की बात करता हूं.
क्षेत्र के चहुंमुखी विकास का सपना लेकर चुनावी समर में उतरा हूं. अभियान में उनके साथ युनूस खान, बुटन खान, ओमकार सिंह, अशोक राम, अरविंद पांडेय, भीम पांडेय, भुण्डुल सिंह, लखन राम सहित कई लोग शामिल थे.
बुनियादी सुविधाएं करूंगा बहाल : शरद कुमार
विश्रामपुर (पलामू) : विश्रामपुर प्रखंड से जिला परिषद सदस्य का चुनाव लड़ रहे शरद कुमार उर्फ बुल्लू पासवान ने जनसंपर्क अभियान चलाया. अभियान के तहत शरद कुमार शनिवार को भंडार व केतात पंचायत के गांवों में घूम कर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की.
शरद कुमार ने कहा कि क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. जनता ने मौका दिया, तो तत्काल बुनियादी सुविधाएं बहाल कराऊंगा. उन्होंने कहा कि मैं झूठे वादे व खोखले आश्वासनों में विश्वास नही करता. मैं सिर्फ विकास कार्यों में विश्वास करता हूं. जनसंपर्क मेंं उनके साथ राधेश्याम चौधरी, धरनीधर सिंह, मनोज दुबे, विजय शर्मा, दीपक सिंह, राकेश सिंह, आलोक दुबे, प्रमोद सिंह, अमित ओझा, चन्दन पासवान सहित कई लोग मौजूद थे.
किसी के साथ नहीं होगा अन्याय : संजय सिंह
विश्रामपुर (पलामू) : पंजरीकलां पंचायत से मुखिया का चुनाव लड़ रहे वरीय राजनीतिज्ञ संजय सिंह ने जनसंपर्क अभियान चलाया. अभियान के तहत शनिवार को वे पंजरीकलॉ, नवगाढ़ा, बरीगांवा व सेमरी गांव गये.
श्री सिंह ग्रामीणों से सीधे रूबरू होकर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. संजय सिंह ने कहा कि पिछले पांच सालों से गरीबों व असहायों का आवाज बंद करा दिया गया था. लेकिन अब ऐसा नही होगा. इस दौरान साथ बिपिन सिंह, बुचुन सिंह, नरबदेश्वर सिंह, विष्णुदेव सिंह, महेंद्र सिंह, जनार्दन सिंह, रामपरीखा सिंह, राजेश साव, आरके पांडेय सहित कई लोग शामिल थे.
बहरुपियों के झांसे में न आयें : विनय दुबे
विश्रामपुर (पलामू) : जरी कला पंचायत के मुखिया प्रत्याशी विनय दुबे ने पंचायत के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. जनसंपर्क के तहत श्री दुबे बरीगावां, सेमरी, अमवा, अटरीया आदि गांवों में जाकर लोगों से मिले. उन्होंने ग्रामीणों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की.
विनय दुबे ने कहा कि चुनाव के समय कई लोग जनता को छलने फिर से आ गये हैं, लेकिन जनता को किसी भी बहरुपिये के झांसे में नहीं आना चाहिए. सुख–दु:ख में साथ देने वाले प्रत्याशी का चयन करें. अभियान में युवा भाजपा नेता ऋषिकेश दुबे, शौकत अंसारी, विक्की दुबे, रामाशीष दुबे, विनय दुबे, सुदामा पासवान, बबलू साव, ब्रह्मदेव दुबे, इसमाइल अंसारी, प्रभाकर दुबे, राजा दुबे सहित कई लोग शामिल थे.
सबको मान सम्मान मिलेगा : सुमित्र सिंह
विश्रामपुर (पलामू) : लरा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी सुमित्र सिंह ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. जनसंपर्क के दौरान आज वे भांखा, कुड़ी, केवाल टोला जाकर लोगों से मिलीं. उन्होंने ग्रामीणों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. सुमित्र सिंह ने कहा कि किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं होगा. सबको बराबर मान व सम्मान दिया जायेगा. मौके पर युवराज सिंह, वशिष्ठ सिंह, संतोष सिंह, सुधीर सिंह, रामप्रवेश सिंह, उपेंद्र भुइयां, गोविंद भुइयां, नान्हू राम सहित कई लोगमौजूद थे.
जनता का समर्थन मेरे साथ : शांति देवी
विश्रामपुर (पलामू) :केतात कला पंचायत से मुखिया का चुनाव लड़ रहीं शांति देवी ने जनसंपर्क अभियान चलाया. जनसंपर्क अभियान के दौरान वे ग्रामीणों से मिलकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की.
उन्होंने कहा कि जनता का अपार समर्थन मुझे मिल रहा है. शांति देवी ने कहा कि सबको साथ लेकर सबका विकास किया जायेगा. जनसंपर्क में उनके साथ बबलू चौबे, शारदा चौबे, पिंटु चौबे सहित कई लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement