28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खादी ग्रामोद्योग से जुड़कर स्वावलंबी बनें : जयनंदू

खादी ग्रामोद्योग से जुड़कर स्वावलंबी बनें : जयनंदू बोर्ड का प्रशिक्षण केंद्र व शो-रूम खुलाफोटो-नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के चेयरमैन जयनंदू ने कहा कि राज्य के उग्रवाद प्रभावित व पिछड़े इलाकों के लोगों को प्राथमिकता के आधार पर स्वरोजगार से जोड़ा जायेगा. इसके लिए बोर्ड द्वारा सक्रियता के साथ कार्य किया जा रहा […]

खादी ग्रामोद्योग से जुड़कर स्वावलंबी बनें : जयनंदू बोर्ड का प्रशिक्षण केंद्र व शो-रूम खुलाफोटो-नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के चेयरमैन जयनंदू ने कहा कि राज्य के उग्रवाद प्रभावित व पिछड़े इलाकों के लोगों को प्राथमिकता के आधार पर स्वरोजगार से जोड़ा जायेगा. इसके लिए बोर्ड द्वारा सक्रियता के साथ कार्य किया जा रहा है. चेयरमैन श्री जयनंदू शनिवार को रांची रोड रेडमा स्थित खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के जिला कार्यालय परिसर में नवनिर्मित प्रशिक्षण केंद्र व शोरूम का उदघाटन करने के बाद बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर स्थित बोर्ड के कार्यालय व वर्कशॉप को विकसित किया जायेगा, ताकि अधिक से अधिक संख्या में लोग जुड़कर इससे लाभ ले सकें. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण केंद्र खुल जाने से अब प्रशिक्षणार्थियों को सुविधा होगी. कौशल विकास के तहत महिलाओं को चरखा से सूत काटने का प्रशिक्षण दिया जाता है. प्रशिक्षण भवन बन जाने से अब प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्राप्त करने में परेशानी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि पलामू जैसे पिछड़े इलाके से गरीबी व बेकारी दूर हो, इसके लिए बोर्ड योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही है. जरूरत है, लोगों को खादी ग्रामोद्योग से जुडकर आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनने की. खादी ग्रामोद्योग रोजगार सृजन के लिए महिलाओं को प्रशिक्षण देती है और प्रशिक्षण प्राप्त महिलायें सूत कातकर बोर्ड को देती हैं, इससे अच्छीखासी आमदनी हो जाती है. उन्होंने कहा कि शोरूम खुलने से अब खादी ग्रामोद्योग का उत्पाद लोगों को सहज तरीके से उपलब्ध होगा. गांधी जी के सपने को सकार करने के लिए उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक खादी ग्रामोद्योग के उत्पाद का उपयोग करने पर जोर दिया. मौके पर एलडीसी, सदर सीओ जेके मिश्रा, दीनदयाल शर्मा, रवि बहादूर, उपेंद्र ठाकुर, सुबेदार पंडित, रविंद्र पोदार, मनोज शर्मा, विकास यादव, अजीत सिंह, मुकेश कुमार शर्मा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें