सोच-समझ कर जनता निर्णय करे : मीना गुप्ता फोटो 5डाल पीएच-19कैप्सन: जनसंपर्क में मीना देवी व अन्यमेदिनीनगर. जिला परिषद चैनपुर मध्य सीट के प्रत्याशी मीना गुप्ता नेे तलैया बंभडी, चेडाबार, झरिवा, बंदूआ, नेउरा का तूफानी दौरा किया. श्रीमती गुप्ता ने मतदाताओं से डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर ब्लैक बोर्ड छाप पर मुहर लगाने की अपील की. श्रीमती गुप्ता ने विकास के लिए जनता बदलाव चाहती है. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव के पांच वर्ष बीत जाने के बाद भी गांवों में मूलभूत सुविधा नहीं मिल पाया. श्रीमती गुप्ता ने कहा कि लोकतंत्र में जनता मालिक है. सोच-समझ की निर्णय करें, ताकि जनहित व क्षेत्र के विकास के लिए योग्य प्रतिनिधि आपके साथ दें. जनता व्यवस्था परिवर्तन चाहती है. गरीबों को वोट दलालों से बचना होगा. जनता को अपने अधिकार के लिए सजग होना होगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जनता की समस्याओं को लेकर संघर्ष किया हूं और आगे भी जारी रहेगा. मौके पर कपिलदेव प्रसाद, अर्जुन उरांव, जर्नादन यादव, राजीव रंजन यादव, ईश्वरी कमलापुरी, अरविंद कुमार सिंह, जया देवी, अतिदि शर्मा, दीपो भुइंन, नंदकिशोर गुप्ता, मनोज यादव प्रमोद कश्यप सहित कई लोग शामिल थे.
सोच-समझ कर जनता नर्णिय करे : मीना गुप्ता
सोच-समझ कर जनता निर्णय करे : मीना गुप्ता फोटो 5डाल पीएच-19कैप्सन: जनसंपर्क में मीना देवी व अन्यमेदिनीनगर. जिला परिषद चैनपुर मध्य सीट के प्रत्याशी मीना गुप्ता नेे तलैया बंभडी, चेडाबार, झरिवा, बंदूआ, नेउरा का तूफानी दौरा किया. श्रीमती गुप्ता ने मतदाताओं से डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर ब्लैक बोर्ड छाप पर मुहर लगाने की अपील की. श्रीमती […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement