28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेल….विभागीय उदासीनता से शायरा इंटरनेशनल गेम से वंचित

खेल….विभागीय उदासीनता से शायरा इंटरनेशनल गेम से वंचित 22 से 26 दिसंबर तक मलेशिया में आयोजित थ्रो बॉल एशिया चैंपियनशिप में भाग लेना था28 अक्तूबर को कागजात जमा किया था. लेकिन अब तक नहीं बन पाया पासपोर्टकैप्सन 2 थ्रो बाल रास्ट्रीय खिलाड़ी शायरा कायनातहुसैनाबाद (पलामू). विभागीय उदासीनता के कारण थ्रो बाल की राष्ट्रीय खिलाड़ी व […]

खेल….विभागीय उदासीनता से शायरा इंटरनेशनल गेम से वंचित 22 से 26 दिसंबर तक मलेशिया में आयोजित थ्रो बॉल एशिया चैंपियनशिप में भाग लेना था28 अक्तूबर को कागजात जमा किया था. लेकिन अब तक नहीं बन पाया पासपोर्टकैप्सन 2 थ्रो बाल रास्ट्रीय खिलाड़ी शायरा कायनातहुसैनाबाद (पलामू). विभागीय उदासीनता के कारण थ्रो बाल की राष्ट्रीय खिलाड़ी व भारतीय टीम की उप कप्तान रही शायरा कायनात इंटरनेशनल गेम में भाग लेने से वंचित हो गयी. इसकी जानकारी उसने अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में दी. शायरा ने बताया कि 22 से 26 दिसंबर तक मलेशिया में आयोजित थ्रो बॉल एशिया चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में उसका चयन हुआ था. इसके लिए खिलाड़ियों को पासपोर्ट जमा करना था. उसने 28 अक्तूबर को पासपोर्ट के लिए कागजात जमा कर दिया था. लेकिन अब तक पासपोर्ट नहीं बन पाया. विभाग में संपर्क करने पर बताया गया कि कार्य प्रक्रिया में हैं. शायरा ने आगे बताया कि टीम के सचिव टी रमन्ना द्वारा मोबाइल पर उसे यह संदेश भेजा गया है कि पासपोर्ट जमा नहीं करने के कारण टीम से आपका नाम काट दिया गया है. शायरा ने कहा कि पासपोर्ट का नहीं बनना मेरे खेल कैरियर की हत्या मानी जायेगी. जबकि अमूमन पासपोर्ट कार्यालय द्वारा एक माह के अंदर पासपोर्ट बनाये जाने की प्रक्रिया है. शायरा के पिता व खिलाड़ी राज अली ने कहा कि यह सरकारी उदासीनता का प्रतिफल है. अगस्त 2015 में बेंगलुरु में आयोजित थ्रो बॉल अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में शायरा ने भारतीय टीम का नेतृत्व कर जीत दिलायी थी. प्रतियोगिता में आठ देशों ने भाग लिया था. विभाग की इस तरह की लापवाही से प्रतिभा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा. ऐसी स्थिति में शायरा ही नहीं पूरे झारखंड के खिलाड़ियों का मनोबल गिरेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें