जेवर ठगों को पकड़ने में पुलिस नाकाम जेवर साफ करने के नाम पर घर में घुसते हैं अौर मौका पाते ही जेवर लेकर हो जाते हैं फरारछह माह में चार घटना, एक का भी सुराग नहींलातेहार. लातेहार जिला में जेवर ठग गिरोह महीनों से सक्रिय है. वे महिलाअों को अपना शिकार बना रहे हैं. 19 जून को शहर के एक अधिवक्ता की पत्नी से जेवर साफ करने के नाम पर ठगों ने सोने के जेवर की ठगी कर ली थी. इस संबंध में लातेहार थाना (कांड संख्या 71/15) में मामला दर्ज किया गया था. घटना के करीब छह माह बाद भी पुलिस को ठगों का कोई सुराग नहीं मिला है. अनुंसधान कर्ता अवर निरीक्षक नंदकिशोर प्रसाद ने मामले को सत्य लेकिन सूत्रहीन बताते हुए अनुसंधान बंद करने की अनुमति वरीय अधिकारियों से मांगी है. 20 अगस्त को बालूमाथ निवासी मोहन साव के घर में, दो दिसंबर को अलौदिया (चंदवा) के जीवन कुमार साहा एवं गत दिनों लातेहार शहर के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी के घर में उसी स्टाइल में ठगी की गयी, जिस स्टाइल में अधिवक्ता के घर में की गयी थी. उपरोक्त सभी घटनास्थल घनी आबादी क्षेत्र है, फिर भी पुलिस ठगों को पकड़ने में नाकामयाब है. ठग गिरोह दोपहिया वाहनों का उपयोग भी कर रहा है.
जेवर ठगों को पकड़ने में पुलिस नाकाम
जेवर ठगों को पकड़ने में पुलिस नाकाम जेवर साफ करने के नाम पर घर में घुसते हैं अौर मौका पाते ही जेवर लेकर हो जाते हैं फरारछह माह में चार घटना, एक का भी सुराग नहींलातेहार. लातेहार जिला में जेवर ठग गिरोह महीनों से सक्रिय है. वे महिलाअों को अपना शिकार बना रहे हैं. 19 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement