Advertisement
चारों ओर वादों का मच रहा है शोर
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव. विश्रामपुर में चुनाव प्रचार ने पकड़ा जोर जन अधिकारों की रक्षा करूंगा : विजय रविदास विश्रामपुर (पलामू) : बिश्रामपुर जिप प्रत्याशी विजय कुमार रविदास ने आज कई पंचायतों में जनसंपर्क अभियान चलाया. अभियान के दौरान वे लालगढ़, तोलरा, पंजरी, गुरहा, मुरमा, मल्लाह टोली सहित दर्जनों गांवों में जाकर ग्रामीणों से क्षेत्र के […]
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव. विश्रामपुर में चुनाव प्रचार ने पकड़ा जोर
जन अधिकारों की रक्षा करूंगा : विजय रविदास
विश्रामपुर (पलामू) : बिश्रामपुर जिप प्रत्याशी विजय कुमार रविदास ने आज कई पंचायतों में जनसंपर्क अभियान चलाया. अभियान के दौरान वे लालगढ़, तोलरा, पंजरी, गुरहा, मुरमा, मल्लाह टोली सहित दर्जनों गांवों में जाकर ग्रामीणों से क्षेत्र के पूर्ण विकास के लिए समर्थन मांगा. विजय रविदास ने कहा कि क्षेत्र में हरयाली व समृद्धि लाना मेरी प्राथमिकता होगी. बगैर किसी भेदभाव के विकास योजनाएं धरातल पर लायी जायेंगी. विकास योजनाओं में ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी. किसी की भी उपेक्षा नहीं होगी. सबको सम्मान दिया जायेगा.
प्रत्येक व्यक्ति के अधिकारों की रक्षा की जायेगी. जनसंपर्क अभियान में उनके साथ प्रवीण सिंह, भीम पांडेय, अरविंद पांडेय, भुण्डुल सिंह, इसलाम अंसारी, युनूश खान, कॉलेज खान, उपेंद्र चंद्रवंशी, संतोष पांडेय सहित कई लोग शामिल थे.
परिवर्तन के बगैर विकास संभव नहीं : विनय दुबे
विश्रामपुर (पलामू) : पंजरी कला पंचायत के मुखिया प्रत्याशी विनय दुबे ने जनसंपर्क अभियान चलाया. आज वे सेमरी, बरीगावां, अंटरीया गांवों में जाकर लोगों से समर्थन मांगा.
श्री दुबे ने ग्रामीणों से अपने चुनाव चिह्न अंगूर छाप पर मोहर लगाने की अपील की. विनय दुबे ने कहा कि विकास के लिए सकारात्मक परिवर्तन की जरूरत है. जब पंचायत के नेतृत्वकर्ता का परिवर्तन होगा, तभी पूर्ण विकास संभव है. जनता का मिजाज भी परिवर्तन पर अड़ा हुआ है. परिवर्तन पंचायतवासियों के लिए बेहतरी का संदेश लायेगा. पंचायत में जल्द ही नया सवेरा आने वाला है. जनसंपर्क अभियान में विनय दुबे के साथ युवा भाजपा नेता ऋशिकेश दुबे, विक्की दुबे, शिव पासवान, नितिश दुबे सहित कई लोग शामिल थे.
वादों में नहीं कार्यों में विश्वास : संजय सिंह
विश्रामपुर (पलामू) : पंजरी कला पंचायत से मुखिया का चुनाव लड़ रहे वरीय राजनीतिज्ञ संजय सिंह ने जनसंपर्क चलाया. श्री सिंह ग्रामीणों से मिलकर अपने चुनाव चिह्न हरा मिर्च पर मोहर लगाने की अपील की. संजय सिंह ने कहा कि अन्य लोगों की तरह मैं झूठे वादों में विश्वास नहीं करता. मैं विकास कार्य में विश्वास करता हूं. इसलिए मुझे पूरा विश्वास है कि जनता मुझे समर्थन देगी. उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्ष से लोगों को छला गया है.
छलने वालों को जनता इस बार सबक सिखायेगी. श्री सिंह नें कहा कि अगर मौका मिला, तो पंचायत को समृद्ध व खुशहाल बनाऊंगा. पलामू प्रमंडल में पंजरी कला पंचायत को विकास के मामले में अव्वल बनाऊंगा. जनसंपर्क अभियान में संजय सिंह के साथ विपिन सिंह, बुचुन सिंह, नरबदेश्वर सिंह, बिशुनदेव सिंह, महेंद्र सिंह, जर्नादन सिंह, रामपरीखा सिंह, राजेष साव सहित कई लोग शामिल थे.
नहीं होगा किसी के साथ भेदभाव : सुमित्रा सिंह
विश्रामपुर(पलामू) : तोलरा पंचायत की मुखिया प्रत्याषी सुमित्रा सिंह ने जनसंपर्क अभियान चलाया. जनसंपर्क के तहत सुमित्रा सिंह आज पंचायत के कई गांवो में जाकर लोगों से मिली. ग्रामीणों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. सुमित्रा सिंह ने कहा कि विकास के लिए परिवर्तन जरूरी है.
तोलरा पंचायत में परिवर्तन की लहर भी चल रही है. जनता नेतृत्व परिवर्तन करने का मन बना चुकी है. उन्होंने कहा कि मैं आरोप–प्रत्यारोप में नहीं जाना चाहती, लेकिन जनता के साथ पिछले पांच साल में जो भेदभाव हुआ है, वह ठीक नहीं था. मेरा स्पष्ट मानना है कि सबका साथ हो और सबका विकास हो. अगर जनता ने मौका दिया, तो तोलरा पंचायत को आदर्श पंचायत बनाकर दिखाऊंगी.
कामेश्वर के समर्थन में मोटरसाइकिल रैली
विश्रामपुर(पलामू) : सिगसिगी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी कामेश्वर चौधरी के समर्थकों ने गुरुवार को मोटरसाइकिल रैली निकाली. मोटर साइकिल रैली कामेश्वर चौधरी के घर से शुरूर होकर सिंगसिगी पंचायत के सभी गांवों में भ्रमण किया. इससे पहले प्रत्याशी कामेश्वर चौधरी ने झंडा दिखा कर मोटरसाइकिल रैली को रवाना किया. मौके पर कामेश्वर चौधरी ने कहा कि पिछले पांच साल से पंचायत में लूट व दबंगई राज कायम था. जनता ने जिसके हाथ में नेतृत्व सौंपा था, उसी ने सबसे ज्यादा जनता का शोषण किया. विकास के नाम पर लोगों को सिर्फ छला गया.
जनता का राज पंचायत में कायम करना है. मोटरसाइकिल रैली में रामपरीखा राम, श्यामबिहारी चौधरी, नगीना ठाकुर, अजय राम, संतोष चौधरी, मुरारी चौधरी, फुलेश्वर चौधरी, राजेश राम, महेंद्र चौधरी, नंदू ठाकुर सहित कई लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement