11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यात्रियों को उतारा और फूंक दी बस

यात्रियों को उतारा और फूंक दी बस लातेहारहेरहंज के परसही गांव में अपराधियों का उत्पातपांकी से रांची आ रही थी यात्री बस यात्रियों को नहीं पहुंचाया किसी तरह का नुकसानघटना की अब तक किसी संगठन ने नहीं ली है जिम्मेवारीइसी स्थान पर पहले ही जलायी गयी थी यात्री बस 3 चांद 2 : आग के […]

यात्रियों को उतारा और फूंक दी बस लातेहारहेरहंज के परसही गांव में अपराधियों का उत्पातपांकी से रांची आ रही थी यात्री बस यात्रियों को नहीं पहुंचाया किसी तरह का नुकसानघटना की अब तक किसी संगठन ने नहीं ली है जिम्मेवारीइसी स्थान पर पहले ही जलायी गयी थी यात्री बस 3 चांद 2 : आग के हवाले यात्री बस.प्रतिनिधि, हेरहंज पांकी व हेरहंज थाना क्षेत्र के सीमाने पर स्थित पोरसम बस स्टैंड के समीप परसही गांव में अपराधियों ने पांकी से रांची आ रही श्रीराम यात्री बस (जेएच01एबी/6177) को आग के हवाले कर दिया. बालूमाथ-हेरहंज-पांकी (बीएचपी) मुख्य पथ पर स्थित गांव उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र है. हालांकि घटना की अब तक किसी संगठन ने जिम्मेवारी नहीं ली है. घटना में किसी भी यात्री को नुकसान नहीं हुआ है. जानकारी के अनुसार अपराह्न करीब 1.15 बजे हथियारबंद अपराधियों ने उक्त स्थान पर बस को रुकवाया और यात्रियों को उतार कर बस में आग लगा दी. बस में आग लगाये जाने का कारण का पता नहीं चला है. वहीं मामले की सूचना मिलते ही हेरहंज थाना प्रभारी योगेंद्र पासवान घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि आगजनी में किस संगठन का हाथ है यह बात अब तक सामने नहीं आयी है. बताते चलें कि उक्त स्थान पर पूर्व में भी एक बस जला दी गयी थी. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें