इलाके के विकास करने के लिए साथ दें: चिंता फोटो-नेट से सतबरवा(पलामू). सतबरवा जिप क्षेत्र के जिप सदस्य पद के प्रत्याशी चिंता देवी ने जनसंपर्क अभियान चलाकर बल्लेबाज छाप पर मुहर लगाने की अपील की. उन्होंने इस दौरान कहा कि इलाके के तकदीर व तसवीर बदलने के लिए उन्हें साथ दें. यदि उन्हें अवसर मिलता है, तो जिप क्षेत्र के सर्वांगीण विकास करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगी. सेवा भावना के लक्ष्य को लेकर वह चुनाव मैदान में आयी हैं. वह बेटी बनकर जनता की सेवा करेंगी. मौके पर पार्वती देवी, कलावती देवी, उर्मिला देवी, लक्ष्मी देवी, रंभा देवी, पचू सिंह, संतोष सिंह, मनोज भुइंया, मनोज प्रसाद, मोहम्मद नौशाद, मोहम्मद असलम सहित कई लोग मौजूद थे.जनता के सहयोग से जीत हासिल करेंगे : कमलेशफोटो-नेट से सतबरवा. सतबरवा के मुखिया प्रत्याशी कमलेश प्रसाद ने जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से टेलीवीजन छाप पर मुहर लगाने की अपील की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सतबरवा की जनता का समर्थन उन्हें मिल रहा है. जनसहयोग से वह चुनाव में जीत हासिल करेंगे. विकास के मामले में सतबरवा को आगे ले जाना है, इसलिए जनता उन्हें अपना समर्थन दे रही है. मौके पर आनंद कुमार, अहमद अंसारी, राजकिशोर प्रसाद, प्रदीप प्रसाद, मिथिलेश मिस्त्री, राजेश प्रसाद, वीरेंद्र राम सहित कई लोग मौजूद थे.पंचायत का होगा सर्वांगीण विकास : प्रमिलाफोटो-नेट से सतबरवा. पोलपोल पंचायत से मुखिया पद के प्रत्याशी प्रमिला देवी ने जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से कैंची छाप पर मुहर लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि अगर वे जनता के समर्थन से चुनाव जीतती हैं, तो पंचायत का सर्वांगीण विकास करेंगी. मौके पर नइम मियां, रामचंद्र पांडेय, रविंद्र कुमार सिंह, राजनीकांत पांडेय, विनय पांडेय, मुस्तकीम, राणा सिंह, रामरति भुइंया, राजेंद्र चंद्रवंशी, किरण देवी, मनोरमा देवी, देवंती देवी सहित कई लोग मौजूद थे.अधूरे कार्यों को पूरा करेंगे : ब्रह्मदेव फोटो-नेट से सतबरवा. दुलसुलमा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी ब्रह्मदेव सिंह ने रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने दुलसुलमा, जोडा, रामघाट, हुडमुड आदि गांवों का दौरा कर हारमोनियम छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि पंचायत के अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए उन्हें एक बार पुन: मौका दे. मौके पर मनोज सिंह, रविंद्र सिंह, रामकुमार चौधरी, जगदीश सिंह, सीताराम, अरविंद सिंह, विनय सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.
इलाके के विकास करने के लिए साथ दें: चिंता
इलाके के विकास करने के लिए साथ दें: चिंता फोटो-नेट से सतबरवा(पलामू). सतबरवा जिप क्षेत्र के जिप सदस्य पद के प्रत्याशी चिंता देवी ने जनसंपर्क अभियान चलाकर बल्लेबाज छाप पर मुहर लगाने की अपील की. उन्होंने इस दौरान कहा कि इलाके के तकदीर व तसवीर बदलने के लिए उन्हें साथ दें. यदि उन्हें अवसर मिलता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement