पंचु…जनता अपने अधिकारों को पहचानें : गुड्डा सिंह फोटो 3डालपीएच 15कैप्सन-जिप प्रत्याशी गुडडा सिंह नुक्कड सभा में बोलतेेमेदिनीनगर. तरहसी पूर्वी जिला परिषद क्षेत्र के प्रत्याशी संजीव कुमार सिंह उर्फ गुड्डा सिंह ने गुरुवार को कसमार बाजार में नुक्कड़ सभा में कहा कि प्रतिनिधि ऐसा चुने से जनता की सेवा करें, मालिक न बने. उन्होंने कहा कि जनता अपने अधिकार के प्रति सजग होंगे, तभी पंचायती राज के तहत मिलने वाली विकास की राशि पर अंकुश लगेगा. श्री सिंह ने कहा कि आपका क्षेत्र का विकास आपके हाथ में है. इसकेलिए जनता को योग्य उम्मीदवार का चयन करना होगा. चुनावी दौड़ में वोट के लिए पैसा व शराब का बोलबाला है. किसी के बहकावे में आने की जरूरत नहीं है. इसलिए सही प्रत्याशी चुने, जो क्षेत्र का विकास करें और जनता के दु:ख-सुख में साथ रहें. श्री सिंह ने जनता सेे लेटर बॉक्स छाप पर मुहर लगाने की अपील की. सभा के पूर्व श्री सिंह ने क्षेत्र के पाठक पगार, जमुनियाडीह, पाल, जैतू, गरदू, उदयपुरा, सिलदिलीया, कोसियारा, गोइंदी सहित गांवों कई क्षेत्रों जनसंपर्क चलाया. मौके पर सुखाडी राम, यगेश्वर प्रजापति, रामजीत प्रजापति, रंजीत सिंह, सिनेमा भुइयां, सुजीत सिंह, रंजन सिंह, अनवर अंसारी, पंकज पासवान, युगल मांझी, राजीव सिंह, मुनारिक मांझी सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.
BREAKING NEWS
पंचु…जनता अपने अधिकारों को पहचानें : गुड्डा सिंह
पंचु…जनता अपने अधिकारों को पहचानें : गुड्डा सिंह फोटो 3डालपीएच 15कैप्सन-जिप प्रत्याशी गुडडा सिंह नुक्कड सभा में बोलतेेमेदिनीनगर. तरहसी पूर्वी जिला परिषद क्षेत्र के प्रत्याशी संजीव कुमार सिंह उर्फ गुड्डा सिंह ने गुरुवार को कसमार बाजार में नुक्कड़ सभा में कहा कि प्रतिनिधि ऐसा चुने से जनता की सेवा करें, मालिक न बने. उन्होंने कहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement