19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

22 जिलों में कल पड़ेंगे वोट

22 जिलों में कल पड़ेंगे वोट पंचायत चुनाव : तीसरा चरण – चुनाव प्रचार समाप्त, मतदान की तैयारी पूरी – 44,63,579 मतदाता- 3813 बूथ हाइपर सेंसेटिव – 3603 बूथ सेंसेटिव- 1545 बूथ सामान्य श्रेणी के हैं तृतीय चरण में कहां-कहां मतदान गढ़वा : कांडी, बरडीहा, मझिआंव, विशुनपुरा, रमना, डंडई.पलामू : मनातू, तरहसी, लेस्लीगंज, सतबरवा, पांकी […]

22 जिलों में कल पड़ेंगे वोट पंचायत चुनाव : तीसरा चरण – चुनाव प्रचार समाप्त, मतदान की तैयारी पूरी – 44,63,579 मतदाता- 3813 बूथ हाइपर सेंसेटिव – 3603 बूथ सेंसेटिव- 1545 बूथ सामान्य श्रेणी के हैं तृतीय चरण में कहां-कहां मतदान गढ़वा : कांडी, बरडीहा, मझिआंव, विशुनपुरा, रमना, डंडई.पलामू : मनातू, तरहसी, लेस्लीगंज, सतबरवा, पांकी लातेहार : बालुमाथ, बरियातू, हेरहंजचतरा : प्रतापपुर, चतरा, कान्हाचटटीहजारीबाग : इचाक, केरेडारी व बड़कागांवगिरिडीह : धनवार, बिरनी व सरियादेवघर : मारगोमुंडा, सारठ व पालाजोरीगोड्डा : मेहरमा, ठाकुरगंगटी, बोआरीजोरसाहेबगंज : साहेबगंज, मंडरो व राजमहल दुमका : सरैयाहाट, जामा व जरमूंडीपाकुड़ : लिट्टीपाड़ा, आमड़ापाड़ा व पाकुड़ियाधनबाद : बलियापुर, कलियासोल, एगारकुंडबोकारो : नावाडीह व चंद्रपुरारामगढ़ : मांडूलोहरदगा : कुडू व सेन्हागुमला : डुमरी, अलबर्ट एक्का, चैनपुर, रायडीहखूंटी : कर्रा, रनीयांरांची : खलारी, बुढ़मू, चान्हो, मांडर, रातूसिमडेगा : कोलेबिरा व बानोपश्चिमी सिंहभूम : चक्रधरपुर, आनंदपुर, मनोहरपुर, नोवामुंडी व खुंटपानीसरायकेला खरसावां : कुचाई, खरसावां व सरायकेलापूर्वी सिंहभूम : बोड़ाम, पटमदा, घाटशिलाकुल 14098 मतदान केंद्रसुरक्षा के कड़े प्रबंध – सात स्थानों पर हेलीकॉप्टर से भेजे जायेंगे मतदानकर्मी- नक्सल प्रभावित इलाकों में फोर्स और मतदानकर्मी पैदल ही जायेंगे 47 हजार फोर्स तैनात सीआरपीएफ®1512 जवान जैप व आइआरबी®5040 जवानरैफ®288जवान झारखंड जगुआर®1450जवान जिला बल®22 हजार जवान होमगार्ड®9300 जवानवरीय संवाददातारांची : झारखंड में तीसरे चरण के पंचायत चुनाव के लिए गुरुवार को प्रचार समाप्त हो गया़ इस चरण में कोडरमा व जामताड़ा को छोड़ कर राज्य के सभी 22 जिलों के 70 प्रखंडों में शनिवार को वोट डाले जायेंगे़ मतदान वार्ड सदस्य के 14098, मुखिया के 1142, पंचायत समिति सदस्य के 1404 और जिला परिषद सदस्य के 138 पद के लिए होगा़ कुल 14098 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कि चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. कई जिलों में पोलिंग पार्टियां रवाना हो चुकी हैं. ज्यादातर जिलों में पोलिंग पार्टियां शुक्रवार की शाम तक मतदान केंद्रों पर पहुंच जायेंगी. आयोग लगातार उपायुक्त सह जिला निर्वाची पदाधिकारी के संपर्क में है. मतदान के लिए सुरक्षा की भी पुख्ता व्यवस्था कर ली गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें