12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिस्तौल के साथ अपराधी गिरफ्तार

मेदिनीनगर : टाइगर मोबाइल की सक्रियता से कुणाल सिंह गिरोह का एक सदस्य पकड़ा गया है. पकड़े गये अपराधी का नाम बिट्ट कुमार चंद्रवंशी उर्फ माइकल है. वह चैनपुर थाना क्षेत्र के सेमरटांड़ गांव का रहने वाला है. फिलहाल वह सुदना के श्री सर्वेश्वरी समूह आश्रम रोड में रहता था. 12 सितंबर को सुदना के […]

मेदिनीनगर : टाइगर मोबाइल की सक्रियता से कुणाल सिंह गिरोह का एक सदस्य पकड़ा गया है. पकड़े गये अपराधी का नाम बिट्ट कुमार चंद्रवंशी उर्फ माइकल है. वह चैनपुर थाना क्षेत्र के सेमरटांड़ गांव का रहने वाला है.

फिलहाल वह सुदना के श्री सर्वेश्वरी समूह आश्रम रोड में रहता था. 12 सितंबर को सुदना के आजाद नगर में गोली चालन की जो घटना हुई थी, उसमें बिट्ट अप्राथमिक आरोपी है. मालूम हो कि 12 नवंबर को सुदना के आजाद नगर में गोली चली थी. इस घटना में छोटू ठाकुर की मौत हो गयी थी, जबकि सन्नी उर्फ रोशन सिंह बच गया था.

पुलिस उपाधीक्षक2 अजय कुमार ने बताया कि बिट्ट सन्नी की हत्या करने की योजना तैयार की थी. इसलिए वह सुदना इलाके में जमा हुआ था. उसके पास से पुलिस ने एक पिस्तौल बरामद किया है.

छोटू ठाकुर की हत्या में इसी पिस्तौल का प्रयोग किया गया था. अपराधी बिट्ट की उम्र 18 साल है और वह तीन बार जेल जा चुका है. इस मौके पर अनुसंधानकर्ता आरके दुबे मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें