लीड..पलायन रोकने में मनरेगा सहायकफ्लायर…महिला मेठ का दो दिनी प्रशिक्षण शुरू, बीडीअो ने कहा2 चांद 1 : कार्यक्रम का उदघाटन करते बीडीओ व अन्य. 2 चांद 2 : प्रशिक्षण में उपस्थित महिला मेठ.चंदवा. बीडीओ देवानंद राम ने कहा कि मनरेगा की योजनाएं पलायन रोकने में सहायक है. ग्रामीण क्षेत्रों में इसका लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए प्रशासन कृत संकल्प है. उन्होंने महिला मेठ को मनरेगा से जोड़ने पर खुशी जाहिर की. कहा कि गांव की योजना का क्रियान्वयन गांव में ही गांव के लोगों द्वारा किया जाना अच्छी पहल है. श्री राम बुधवार को चंदवा पश्चिमी सचिवालय में महिला मेठ के लिए आयोजित दो दिनी प्रशिक्षण शिविर में बोल रहे थे. उन्होंने मनरेगा की योजना का लाभ व इसके क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा की. शिविर का उदघाटन बीडीओ श्री राम, प्रभारी बीपीओ शंकर अग्रवाल, संजीवनी के नोडल पदाधिकारी मनोज कुमार, जेइ सुमन कुमार, अशोक कुमार दास, सीएसएस अंगद कुमार व जितेंद्र कुमार उपाध्याय ने किया. उक्त शिविर का आयोजन सीएफटी संजीवनी परियोजना द्वारा किया गया है. संजीवनी के लोगों ने बताया कि उक्त शिविर में बारी, बनहरदी, सेरक, जमीरा, कामता, बोदा, हुटाप व लाधुप पंचायत की महिला मेठ भाग ले रही हैं. उन्हें मनरेगा अंतर्गत योजनाओं का चयन, डिमांड लेना, मस्टर रोल से लेकर मजदूरों की उपस्थिति बनाने आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण के बाद महिला मेठों को गांव में चल रही तालाब, डैम आदि योजनाओं के क्रियान्वयन में लगाया जायेगा. मौके पर रोजगार सेवक विक्रम कुमार, अरविंद कुमार, मुकेश कुमार, मनोज कुमार समेत ग्रामीण महिला-पुरुष मौजूद थे.
लीड..पलायन रोकने में मनरेगा सहायक
लीड..पलायन रोकने में मनरेगा सहायकफ्लायर…महिला मेठ का दो दिनी प्रशिक्षण शुरू, बीडीअो ने कहा2 चांद 1 : कार्यक्रम का उदघाटन करते बीडीओ व अन्य. 2 चांद 2 : प्रशिक्षण में उपस्थित महिला मेठ.चंदवा. बीडीओ देवानंद राम ने कहा कि मनरेगा की योजनाएं पलायन रोकने में सहायक है. ग्रामीण क्षेत्रों में इसका लाभ अंतिम व्यक्ति तक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement