Advertisement
चरित्र के जतन से होगा एड्स का पतन : मनोरंजन
पड़वा(पलामू) : विश्व एड्स दिवस के अवसर पर हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड के कठौतिया कोल माइंस परिसर में मासूम आर्ट ग्रुप ने नुक्कड़ नाटक का मंचन किया. इस मौके पर प्रबंधक मनोरंजन कुमार सिंह ने कहा कि चरित्र के जतन से एड्स का पतन होगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए लोगों में जागरूकता लाना जरूरी है, […]
पड़वा(पलामू) : विश्व एड्स दिवस के अवसर पर हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड के कठौतिया कोल माइंस परिसर में मासूम आर्ट ग्रुप ने नुक्कड़ नाटक का मंचन किया. इस मौके पर प्रबंधक मनोरंजन कुमार सिंह ने कहा कि चरित्र के जतन से एड्स का पतन होगा.
उन्होंने कहा कि इसके लिए लोगों में जागरूकता लाना जरूरी है, क्योंकि एड्स छुआछूत की बीमारी नहीं है. एड्स से परहेज करना चाहिए. एड्स मरीज से नहीं. सेफ्टी अफसर राजेश शर्मा ने कहा कि एड्स के रोकथाम के लिए आमलोगों को जागरूक करना जरूरी है.
क्योंकि जागरूकता से ही एड्स पर काबू पाया जा सकता है. सीएसआर हेड विजय तिवारी ने कहा कि कंपनी द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को एड्स के प्रति जागरूक करने का काम कर रही है. क्योंकि आज जानकारी के अभाव में लोग एड्स की चपेट में आ जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कंपनी द्वारा निरंतर इस तरह का जागरूकता का कार्यक्रम चलायी जाती हैै. डॉ अयोध्या सिंह ने एड्स से बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
इस अवसर पर मासूम आर्ट ग्रुप द्वारा सैकत चट्टोपाध्याय लिखित नुक्कड़ नाटक खतरनाक एड्स प्रस्तुत किया गया. नाटक के जरीये एड्स के बचाव के संदेश दिये गये. नाटक में परिमल भट्टाचार्य, अमर भांजा, रजनीकांत सिंह, अशोक दुबे, संजीत प्रजापति, मनीषा सिंह, आकर्ष आदि ने अभिनय किया. राक्षस की भूमिका में सुमित कुमार ने सराहनीय अभिनय किया. इस मौके पर अरविंद सिंह, रामायण सिंह, रणधीर सिंह, सुनील पाठक, हरिद्वार पांडेय, रविंद्र सिंह, राणा सिंह, रासबिहारी, संजीव सिंह, सहित कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement