13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यवाही.बालकिशोर इंटरमीडिएट स्कूल परिसर में लगा जनता दरबार, विधायक शिवपूजन ने कहा

कार्यवाही.बालकिशोर इंटरमीडिएट स्कूल परिसर में लगा जनता दरबार, विधायक शिवपूजन ने कहाहेडिंग…अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारी नपेंगेफोटो-नेट से प्रतिनिधि, हरिहरगंज(पलामू).हरिहरगंज के स्थानीय बालकिशोर सिंह इंटरमीडिएट महाविद्यालय के मैदान में जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसमेंं विधायक कु शवाहा शिवपूजन मेहता ने भाग लिया. लोगों की समस्या सुनने के बाद उन्होंने कहा कि जो भी समस्या […]

कार्यवाही.बालकिशोर इंटरमीडिएट स्कूल परिसर में लगा जनता दरबार, विधायक शिवपूजन ने कहाहेडिंग…अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारी नपेंगेफोटो-नेट से प्रतिनिधि, हरिहरगंज(पलामू).हरिहरगंज के स्थानीय बालकिशोर सिंह इंटरमीडिएट महाविद्यालय के मैदान में जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसमेंं विधायक कु शवाहा शिवपूजन मेहता ने भाग लिया. लोगों की समस्या सुनने के बाद उन्होंने कहा कि जो भी समस्या आयी है, उसके निराकरण के लिए सक्रियता के साथ पहल की जायेगी. प्रखंड स्तर के जो भी पदाधिकारी इस जनता दरबार से अनुपस्थित हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. इसके लिए वह सरकार को लिखेंगे. इसके साथ ही उन्होंने सभी विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉल का निरीक्षण किया. जनता दरबार में स्वास्थ, शिक्षा, मनरेगा, आपूर्ति, बैंकर्स सहित कई विभागों ने स्टॉल लगाये थे. इसमें करीब 300 लोगों ने आवेदन दिया. जनता दरबार में एडीएम लालचंद डाडेल ने कहा कि जो भी आवेदन आये हैं, उस पर कार्रवाई होगी. जिस आवेदन का निष्पादन उपायुक्त स्तर से होने वाला होगा. उस आवेदन को उपायुक्त के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा तथा संबंधित विभाग को भेज कर कार्रवाई का निर्देश दिया जायेगा. साथ ही बिजली विभाग, कृषि विभाग के अधिकारी अनुपस्थित थे. विधायक श्री मेहता ने कहा कि पूरा झारखंड प्रदेश सुखाड घोषित किया जा चुका है. पंचायत चुनाव के बाद अविलंब राहत कार्य चलाये जायेंगे. उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह जनता दरबार लगाया जायेगा. पीपरा प्रखंड में 14 दिसंबर को जनता दरबार लगेगा. उन्होंने कहा कि किसानों के लिए बीज की आपूर्ति नहीं हुआ है, जो पैक्स के माध्यम से बटेंगे. उन्होंने कृषि मित्रों के माध्यम से वितरण नहीं किया जायेगा, बीज सीधे जनता के बीच जायेगा. वहीं आरसीएचओ डा एमपी सिंह ने कहा कि रेबिज का वैक्सीन जल्द ही हरिहरगंज स्वास्थ केंद्र में उपलब्ध करा दी जायेगी. वहीं पूर्व में लोगों को यह सूचना दी गयी थी कि उपायुक्त आने वाले हैं. लेकिन आयोजन स्थल पर लोग उपायुक्त को न पाकर काफी मायूस हुए. इस मौके पर बीडीओ सह सीओ कमलेश उरांव, कैनरा बैंक मैनेजर शिवकुमार गुप्ता, एसबीआइ बैंक के नारेंद्र कुमार, बीसीओ सुनील कुमार चौधरी, जेई सुरेंद्र मिश्रा, सीडीपीओ संचिता भकत, मनरेगा जेइ वीरेंद्र सिंह, एमओ रामलखन राम सहित कई पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें