23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश व राज्य की गंदगी साफ करने लिए उठाओ झाड़ू: संजय

देश व राज्य की गंदगी साफ करने लिए उठाओ झाड़ू: संजयआम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन, भ्रष्टाचार पर केंद्र व राज्य को लिया निशाने परवरीय संवाददाता, रांचीआम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि देश और राज्य की सबसे बड़ी समस्या भ्रष्टाचार है. जनता इससे त्रस्त है. केंद्र और राज्य की भाजपा […]

देश व राज्य की गंदगी साफ करने लिए उठाओ झाड़ू: संजयआम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन, भ्रष्टाचार पर केंद्र व राज्य को लिया निशाने परवरीय संवाददाता, रांचीआम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि देश और राज्य की सबसे बड़ी समस्या भ्रष्टाचार है. जनता इससे त्रस्त है. केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार ने जनता से वादा किया था कि भ्रष्टाचार से जनता को निजात दिलायेंगे. सरकार बने एक साल से अधिक समय गुजर चुके हैं, आज भी भ्रष्टाचार कायम है. थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने, विकलांग, राशन कार्ड, जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने में आज भी घूस लगता है. भ्रष्टाचार से मुक्ति पाने के लिए आपको आम आदमी पार्टी का साथ देना होगा. घर, मुहल्ला, राज्य औैर देश की गंदगी साफ करने के लिए झाड़ू उठाना होगा. इसके लिए दिल्ली की जनता की तरह झारखंड में भी लड़ाई लड़नी होगी. श्री सिंह रविवार को विधानसभा के पास के मैदान में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि गरीबों को रोटी नहीं मिल पा रही है. वहीं सरकार में बैठे लोग कोयला, सड़क, पुल-पुलिया की राशि खा रहे हैं. आम आदमी पार्टी का गठन राजनीति करने के लिए नहीं राजनीति में बदलाव करने को लेकर किया गया. आप पार्टी के प्रभारी संजीव झा ने कहा कि जिस उद्देश्य से झारखंड का गठन हुआ था, 15 साल बाद भी पूरा नहीं हो पाया है. झारखंड लूट का केंद्र बन गया है. इस दौरान सरकार आयी और गयी, लेकिन जनता को कुछ नहीं मिला. सत्ता और पैसों के खेल को खत्म करने के लिए इस लड़ाई को जन-जन तक पहुंचाना होगा. जहां केंद्र सरकार अपना कोई वादा नहीं पूरा कर पायी है, वहीं दिल्ली सरकार ने 250 करोड़ के पुल का निर्माण 150 करोड़ में करा कर , भ्रष्टाचार को कैसे मुक्त किया जा सकता है, इसका उदाहरण पेश किया है. श्री झा ने कहा कि दिल्ली में जनता से पूछ कर विकास का काम हो रहा है. कार्यकर्ता सम्मेलन में क्रांतिकारी कवि शाहनाज हिंदुस्तानी ने अपनी कविता से लोगों में जोश भरा. इस अवसर पर पर्यवेक्षक राजन कुमार, पवन पांडेय, संजीत कुमार, अनिल कुमार,शैलेंद्र सिंह, सोशल मीडिया प्रभारी शाहनवाज आलम समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे. देश में हो रही परिवारवाद की राजनीतिसंजय सिंह ने कहा कि देश में परिवारवाद की राजनीति हो रही है. उन्होंने झारखंड, बिहार, तमिलनाडु, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में परिवारवाद की राजनीति का उदाहरण दिया. कहा कि देश में प्राइवटे लिमिटेड पार्टी चल रही है. आम आदमी पार्टी ही ऐसी पार्टी है, जिसमें एक परिवार के दो लोग सांसद-विधायक नहीं हो सकते हैं. अगर आपके के बीच में कोई ईमानदार व्यक्ति है, तो उसे सामने लायें. घर-घर मोदी की जगह अरहर मोदीसंजय सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने और लोगों को महंगाई से निजात दिलाने का वादा किया था. आज कोई भी वादा पूरा नहीं हुआ है. बनारस में हर-हर मोदी, घर-घर मोदी की जगह अब अरहर मोदी-अरहर मोदी का नारा लग रहा है. व्यापमं घोटाले और ललित मोदी कांड में नरेंद्र मोदी ने चुप्पी साध ली है. आज विकास नहीं, सहिष्णुता पर बात कर लोगों का ध्यान भटकाया जा रहा है. स्टेज पर जगह पाने को लेकर हंगामाकार्यकर्ता सम्मेलन में स्टेज पर जगह पाने के लिए कुछ कार्यकर्ताओं ने हंगामा भी किया. उनका कहना था कि उन्हें स्टेज पर जगह मिलनी चाहिए. कुछ लोगों ने यहां पर पार्टी को हाइजैक कर लिया है. इसके बात पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोधियों को समझा बुझा भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें