चैनपुर : सभी ने किये विकास वादेचैनपुर(पलामू). चैनपुर में पंचायत चुनाव के चौथे चरण में मतदान होना है. इसे लेकर प्रत्याशियों ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. प्रचार अभियान तेज है. मतदाताओं को लुभाने के लिए वादे किये जा रहे हैं. सभी प्रत्याशी अपनी पूरी ताकत झोक दिये हैं.नेउरा पंचायत का सर्वांगीण विकास लक्ष्य : आलेचैनपुर. नेउरा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी आले हसन ने कई इलाकों में जनसंपर्क कर लोगों से कैमरा छाप पर वोट डालने की अपील की. कहा कि विकास के साथ-साथ पंचायत में सामाजिक भाईचारा कायम रहे, इसके लिए वह पूरी सक्रियता के साथ काम करेंगे. वह शुरू से ही सेवा कार्य में लगे हैं. जनता की बेहतरी के लिए हमेशा लगे हुए हैं. वह वैसे नेताओं की तरह नहीं है, जो सिर्फ चुनाव के समय ही जनता की बेहतरी की बात करते हैं. मौके पर शरीफ अंसारी, बकरीद, जावेद, मुन्ना, काली दीक्षित, गुड्डू यादव, शशि कुमार, ताज मोहम्मद, मतलीफ सहित कई लोग शामिल थे.हरियाली व विकास प्राथमिकता : गुलाब भुइयांचैनपुर. महुगांवा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी गुलाब भुइयां ने रविवार को बांसडीह, बनखेता, किन्नी, तालापारा, सुकरी आदि गांवों में जनसंपर्क कर लोगों से नारियल छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि हरियाली व विकास के लक्ष्य को लेकर वह चुनाव लड रहे हैं. यदि चुनाव जीतते हैं तो महुगांव को शिक्षित, विकसित व सिंचित बनायेंगे. राजनीति उनके लिए सेवा का माध्यम है न कि धनार्जन का.ईमानदारी के साथ निभायेंगे जिम्मेवारी : वीरेंद्रचैनपुर. तलेया बभंडी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह ने जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से कैंची छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि प्रतिनिधि चयन करने से पहले लोग उसकी योग्यता और पृष्ठभूमि को ध्यान में रखे, क्योंकि योग्य व्यक्ति से ही विकास होगा. यदि उन्हें मौका मिला तो वह पूरी ईमानदारी के साथ अपनी जिम्मेवारी को निभायेगे और पंचायत को विकास के मामले में अव्वल बनायेंगे. उनके साथ अनुज सिंह, वीर बहादुर सिंह, ओमप्रकाश दुबे, अब्दूला अंसारी, गिरिजा राम सहित कई लोग शामिल थे.विकास का माहौल बनायेंगे : कुंती देवीचैनपुर. अवसाने पंचायत के मुखिया प्रत्याशी कुंती देवी ने जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से कैमरा छाप पर मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि पंचायत में विकास का बेहतर माहौल तैयार करना, उनका लक्ष्य है. उनके पति जीतेंद्र यादव पंसस रह चुके हैं, उन्होंने इलाके के विकास के लिए पूरी सक्रियता के साथ कार्य किया है, इस कार्य को वह आगे बढायेंगे. मौके पर राजेश यादव, राजमोहन सिंह, विफन सिंह, अशरफी यादव, कुलदीप यादव, बुधनी देवी, दुलारी देवी, सुमित्री देवी सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.झासें में नहीं आयेगी जनता : रामपति देवीचैनपुर. बांसडीह पंचायत के मुखिया प्रत्याशी रामपति देवी क्षेत्र का दौरा कर लोगों से कैंची छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि बांसडीह पंचायत की जनता विकास पंसद है. इसलिए जो प्रत्याशी पैसे के बल पर लोगों को झांसे में रखने का प्रयास कर रहे हैं, उन्हें निरास होना पडेगा. यहां की जनता किसी के झासें में नहीं आने वाली है. जनता जानती है कि कौन प्रत्याशी उनके हित के लिए सही होगा. पंचायत को नंबर वन बनाना है : दिलीपचैनपुर. महुगांवा पंचायत के मुखिया पद के प्रत्याशी सह निर्वतमान मुखिया दिलीप पासवान ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. रविवार को श्री पासवान ने ताली, खुटार, महुगांवा आदि क्षेत्रों का दौरा कर लोगों से हारमोनियम छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि विकास के मामले में महुगांवा पंचायत को नंबर वन बनाना उनका लक्ष्य है. मौके पर अलियार पांडेय, अरविंद पांडेय, श्यामबिहारी यादव, विकास चौरसिया, सतीश, नरेंद्र सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.जिम्मेवारी का निर्वहन करेंगे : विफनचैनपुर. कोशियारा पंचायत के पंसस पद के उम्मीदवार विफन चौरसिया ने कहा कि जनता का आशीर्वाद मिला, तो वह पूरी ईमानदारी के साथ अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन करेंगे. जनसंपर्क कर उन्होंने कटिंग प्लायर छाप पर मुहर लगाने की अपील की.शुरू से ही सक्रियता के साथ लगे हैं : राधेश्यामचैनपुर. मझिआंवा पंचायत के पंसस पद के उम्मीदवार राधेश्याम चौरसिया ने कहा कि राजनीति में शुरू से ही वह सक्रियता के साथ लगे हैं. जनता के आदेश पर वह चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने जनसंपर्क कर लोगों से जोड़ा चप्पल छाप पर मुहर लगाने की अपील की.उम्मीद पर खरा उतरेंगे : उपेंद्रचैनपुर. चैनपुर उतरी क्षेत्र के जिप सदस्य पद के उम्मीदवार उपेंद्र चंद्रवंशी ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. रविवार को श्री चंद्रवंशी ने बरांव, पथरा, लिधकी, कटुवल, गांगी, कोशियारा सहित कई इलाकों का दौरा कर लोगों से बल्लेबाज छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि जनता की उम्मीदों पर वह खरा उतरेंगे. शुरू से ही वह जनसंघर्ष में विश्वास करते हैं, वह समझौते की नहीं, बल्कि संघर्ष की राजनीति करते हैं. जनता के सवालों को लेकर संघर्ष जारी रहेगा.
BREAKING NEWS
चैनपुर : सभी ने किये विकास वादे
चैनपुर : सभी ने किये विकास वादेचैनपुर(पलामू). चैनपुर में पंचायत चुनाव के चौथे चरण में मतदान होना है. इसे लेकर प्रत्याशियों ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. प्रचार अभियान तेज है. मतदाताओं को लुभाने के लिए वादे किये जा रहे हैं. सभी प्रत्याशी अपनी पूरी ताकत झोक दिये हैं.नेउरा पंचायत का सर्वांगीण विकास लक्ष्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement