पंचायत को बनायेंगे नंबर वन : कलावती सतबरवा(पलामू). बोहिता पंचायत के मुखिया प्रत्याशी कलावती देवी के पक्ष में समाजसेवी श्यामबिहारी प्रसाद ने जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने लोगों से टेलीविजन छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि पंचायत को विकास के मामले में नंबर वन बनाने के लिए कलावती देवी के हाथों को मजबूत करने की जरूरत है. कलावती देवी कर्मठ, जुझारू व संघर्षशील प्रत्याशी हैं, इसलिए उनके पक्ष में वोट करने की जरूरत है. मौके पर देवनाथ , रामकली उरांव, नागेंद्र साव, राजदेव राम, सुरेश्वर सिंह, सत्येंद्र प्रसाद, सिंटू यादव सहित कई लोग मौजूद थे.पंचायत का होगा सर्वांगीण विकास : नूरानीसतबरवा(पलामू). बोहिता पंचायत के मुखिया प्रत्याशी नूरानी परवीन ने जनसंपर्क कर कैमरा छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि उनके ससूर समशुदीन अंसारी ने पिछले पांच वर्ष में पंचायत का समुचित विकास किया है. पंचायत के अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए एक बार उन्हें मौका दें. यदि उन्हें मौका मिलता है, तो पंचायत का सर्वांगीण विकास होगा. मौके पर मोहम्मद मुमताज, मोहम्मद सरवर, हसन मियां, भीम सिंह, सुदेश्वर सिंह, शकुंतला देवी, जासो देवी सहित कई लोग मौजूद थे.जयंती देवी को समर्थन देने का निर्णयसतबरवा(पलामू). पोंची पंचायत के पोंची व गौरा के ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक में मुखिया के 15 प्रत्याशियों में से पांच प्रत्याशी शामिल हुए. ग्रामीणों ने बैठक में उपस्थित सभी प्रत्याशियों से सहमति बनाने की बात कही. तय हुआ कि लॉट्री के माध्यम से जिसका नाम निकलेगा, उसी के पक्ष में समर्थन किया जायेगा. लॉट्री में जयंती देवी का नाम सामने आया, जिसके बाद दोनो गांव के लोगों ने जयंती देवी के पक्ष में मतदान करने की बात कही. मौके पर सेवानिवृत शिक्षक रामलखन सिंह,त्रिवेणी साव, देवेंद्र चंद्रवंशी, दीपक चंद्रवंशी, उपप्रमुख अशोक राम, प्रदीप उपाध्याय सहित कई लोग मौजूद थे.
पंचायत को बनायेंगे नंबर वन : कलावती
पंचायत को बनायेंगे नंबर वन : कलावती सतबरवा(पलामू). बोहिता पंचायत के मुखिया प्रत्याशी कलावती देवी के पक्ष में समाजसेवी श्यामबिहारी प्रसाद ने जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने लोगों से टेलीविजन छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि पंचायत को विकास के मामले में नंबर वन बनाने के लिए कलावती देवी के हाथों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement