पत्थर से कूच कर मजदूर की हत्या चंदवा (लातेहार)- मजदूरी कर लाैट रहा था अगस्तुस गुड़िया- प्राथमिकी दर्ज, जांच में जुटी पुलिस29चांद 5 : खून से सना पत्थर. 29 चांद 6: शोक संतप्त परिजन.प्रतिनिधि, चंदवा (लातेहार)चंदवा थाना क्षेत्र के चीरो स्थित कठवा टोली निवासी अगस्तुस गुड़िया (53) की शनिवार की रात पत्थर से कूच कर हत्या कर दी गयी. रविवार सुबह ग्रामीणों ने खेत में खून से लथपथ शव देखा, ताे इसकी सूचना चंदवा पुलिस को दी. चेहरे को पत्थर से कूच दिया गया था. शनिवार को अगस्तुस मजदूरी करने चंदवा आया था. शाम को चंदवा से घर जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी हत्या कर दी गयी. गांव के लोगों ने बताया कि अगस्तुस सीधा-साधा इनसान था. उसका किसी से विवाद भी नहीं था. उसकी हत्या से लोग व्यथित हैं. इस संबंध में चंदवा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. थानेदार रतन कुमार सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच-पड़ताल की. हत्या में प्रयुक्त खून से सना पत्थर बरामद किया. शव को अंत्यपरीक्षण के पश्चात परिजनों को सौंप दिया गया.
पत्थर से कूच कर मजदूर की हत्या
पत्थर से कूच कर मजदूर की हत्या चंदवा (लातेहार)- मजदूरी कर लाैट रहा था अगस्तुस गुड़िया- प्राथमिकी दर्ज, जांच में जुटी पुलिस29चांद 5 : खून से सना पत्थर. 29 चांद 6: शोक संतप्त परिजन.प्रतिनिधि, चंदवा (लातेहार)चंदवा थाना क्षेत्र के चीरो स्थित कठवा टोली निवासी अगस्तुस गुड़िया (53) की शनिवार की रात पत्थर से कूच कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement