गारू के 16 व महुआडांड़ के 29 बूथ पुनर्स्थापितगारू के 16 मतदान केंद्र पुनर्स्थापितमहुआडांड़ के भी 29 बूथ दूसरे मतदान केंद्रों में पुनर्स्थापित किये गयेगारू. गारू प्रखंड के 16 एवं महुआडांड़ प्रखंड के 29 बूथों को बदल कर पुनर्स्थापित किया गया है. गारू के सबसे अधिक रूद पंचायत के छह एवं महुआडांड़ के सोहर पंचायत के नौ मतदान केंद्रों को बदल कर दूसरे मतदान केंद्रों में पुनर्स्थापित किया गया है. गारू प्रखंड के धांगरटोला पंचायत के मवि सुरकुमी मतदान केंद्र संख्या 11, प्रावि हेसवा (12), उमवि मारोमाड (20) को मवि गारू बूथ में शामिल किया गया है. वहीं चोरहा पंचायत के प्रावि बंदुआ उत्तरी (42), प्रावि दक्षिणी बंदुअा (43), उमवि लाई (44) को प्रावि चोरहा तथा प्रावि पइला पत्थर (47) को मवि सरयू में रखा गया है. वहीं रूद पंचायत के उमवि बारीबांध (53), उमवि डाढीछापर (54), मवि रूद (56), सामुदायिक भवन रूद ( 57), प्रावि गुटवा (59) व प्रावि विजयपुर (60) को मवि कबरी में स्थापित किया गया है. बारेसाढ़ पंचायत के प्रावि कुजरूम मतदान केंद्र एवं उमवि कारी हेनार को मवि बारेसाढ़ में स्थानांतरित किया गया है. वहीं मायापुर पंचायत के प्रावि पहाड़कोचा (10 ) को उमवि रामसेली मतदान केंद्र में शामिल किया गया है. मतदान केंद्रों को जिले के उपायुक्त सह निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा मंजूरी दे दी गयी है. इसी तरह महुआडांड़ प्रखंड के अक्सी पंचायत के दो मतदान केंद्र प्रावि तिसिया (एक) एवं प्रावि बंदुआ (2) को प्रावि चेतमा में स्थानांतरित किया गया है. वहीं अोरसा पंचायत के मतदान केंद्र प्रावि जामडीह के तीन मतदान केंद्रों (23,24,25) पूर्वी, पश्चिमी व मध्य को प्रावि नावाटोली (तंबोली) में, प्रावि कुकुद (26) , मवि सुरकाई (34) पूर्वी भाग, मवि सुरकाई पश्चिमी भाग (35), उमवि चिरोपाठ पूर्वी भाग (27), उमवि चिरोपाठ पश्चिमी (28), उमवि चिरोपाठ मध्य भाग (29) को बदल कर क्रमश: स्वासथ्य केंद्र अोरसा एवं रामवि अोरसा के भवनों में तीन-तीन मतदान केंद्रों को रखा गया है. चटकपुर पंचायक के तीन मतदान केंद्र प्रावि परेवा (13) , प्रावि उरुम्बी (14) एवं उमवि लोध (15) को स्थानांतरित कर मवि चटकपुर में मतदान केंद्र बनाया गया है. चंपा पंचायत के तीन मतदान केंद्रों सामुदायिक भवन चंपा (56) , मवि चंपा (54) पूर्वी भाग, मवि चंपा पश्चिमी भाग (55) को स्थानांतरित कर मतदान केंद्र प्रावि पुटरूंगी रखा गया है. दुरूप पंचायत के पांच मतदान केंद्र प्रावि मौनाडीह (97) मेसरूआ, प्रावि मौनाडीह (102) उमवि दौना पूर्वी (96), उमवि दौना पश्चिमी (99) एवं मवि दुरूप (100) मतदान केंद्र को स्थानांतरित कर मवि हरतुआ में स्थापित किया गया है. सोहर पंचायत के प्रावि बेलवार (130) , प्रावि माइल (131) को क्रमश: मवि चुटिया एवं मवि सोहर में रखा गया है. नेतरहाट पंचायत के प्रावि सिरसी (146) पूर्वी व पश्चिमी (147) को राउवि नेतरहाट, प्रावि आधे कोरगी पूर्वी (139) एवं प्रावि आधे कोरगी पश्चिमी (140) को उमवि बटुआटोली, प्रावि हुसंबू (148) को प्रावि नावाटोली पकरीपाठ में मतदान केंद्र बनाया गया है. महुआडांड़ एसडीअो जगबंधु महथा ने बताया कि सुदूरवर्ती क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टिकोण से मतदान केंद्रों को पुनर्स्थापित किया गया है.
गारू के 16 व महुआडांड़ के 29 बूथ पुनर्स्थापित
गारू के 16 व महुआडांड़ के 29 बूथ पुनर्स्थापितगारू के 16 मतदान केंद्र पुनर्स्थापितमहुआडांड़ के भी 29 बूथ दूसरे मतदान केंद्रों में पुनर्स्थापित किये गयेगारू. गारू प्रखंड के 16 एवं महुआडांड़ प्रखंड के 29 बूथों को बदल कर पुनर्स्थापित किया गया है. गारू के सबसे अधिक रूद पंचायत के छह एवं महुआडांड़ के सोहर पंचायत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement