केंद्रीय ग्रामीण विकास सचिव ने किया योजनाओं का निरीक्षण
सतबरवा (पलामू) : बुधवार को केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रलय के सचिव आर सुब्रह्मण्यम ने प्रखंड क्षेत्र में चल रही विकास योजनाओं का निरीक्षण किया. इस क्रम में बकोरिया के पचंबा टोला व पीपरा में कूप निर्माण तथा ढुलसूलमा पंचायत के नकिया टोला में खजूर बांध की मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया.
सचिव ने विकास योजनाओं के कार्यो पर संतोष जताया. उन्होंने कहा कि झारखंड में करीब एक लाख सिंचाई कूप का निर्माण हो रहा है. केंद्र सरकार का उद्देश्य है कि कृषि ही अर्थव्यवस्था की रीढ़ है. इसे दुरुस्त करने के लिए सिंचाई की व्यवस्था जरूरी है. केंद्र सरकार सिंचाई कूप के साथ किसानों को पंपसेट देने की योजना तैयार कर रही है.
उन्होंने सिंचाई कूप के लाभुकों को खेती कर अपनी आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए प्रेरित किया. कहा कि पारंपरिक खेती के अलावा व्यावसायिक खेती कर किसान अपनी स्थिति को मजबूत कर सकते हैं.