मतदान केंद्र बदलने का विरोधकिसैनी गांव ने लोगों ने राज्य चुनाव आयोग को फैक्स भेजाप्रतिनिधि, पाटन(पलामू).सेमरी पंचायत के किसैनी गांव के लोग हतप्रभ हैं. वह समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर उनलोगों के मतदान केंद्र को परिवर्तन क्यों किया गया. क्योंकि आजादी के बाद से कभी भी चुनाव के दौरान इन मतदान केंद्रों पर मारपीट या हिंसा की कोई घटना नहीं हुई. फिर भी मतदान केंद्र बदल दिया गया. ऐसा आखिर क्यों हुआ, यह ग्रामीण समझ नहीं पा रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि मतदान केंद्र का परिवर्तन नहीं होना चाहिए. जब अधिकारियों से कोई ठोस जवाब नहीं मिला, तो ग्रामीणों ने इस मामले को लेकर राज्य चुनाव आयोग को फैक्स किया है. जिसमें यह मांग की गयी है कि किसैनी मतदान संख्या 21,22 व 23 को न बदला जाये, ताकि लोगों को वोट देने में सहूलियत हो. इसके पूर्व लोगों ने गांव में बैठक की. बैठक में कहा गया कि किसैनी से मतदान केंद्र हटाकर सतौआ पंचायत के बंजारी गांव में कर दिया गया है, जो कि गांव से छह किलोमीटर दूर है. ऐसे में लोगों को परेशानी होगी. वोट का प्रतिशत घटेगा. एक तरफ तो वोट का प्रतिशत बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है, तो दूसरी तरफ ऐसे निर्णय लिये जा रहे हैं, जिससे मतदाताओं को परेशानी हो रही है. लोगों का कहना है कि कुछ दिन पूर्व वे लोग उपायुक्त से मिले थे, उपायुक्त द्वारा यह भरोसा दिलाया गया था कि किसैनी मतदान केंद्र नहीं हटेगा. लेकिन इसके बाद भी कोई कार्य नहीं हुआ. गुरुवार को ग्रामीणों ने डीसी व एसपी से भी मिलने का प्रयास किया, लेकिन मुलाकात नहीं हुई. इसके बाद एसडीओ से मिले. एसडीओ अरुण एक्का ने कहा कि अब इसमें परिवर्तन की उम्मीद नहीं है. इसके बाद ग्रामीणों ने इस पूरे मामले को लेकर आयोग को फैक्स किया है. बैठक में विनोद सिंह, महेंद्र सिंह, विनायक सिंह, नरेश सिंह, अयोध्या सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.डुंडुर के ग्रामीणों ने भी जताया विरोधफोटो : विरोध जताते ग्रामीणछतरपुर. छतरपुर प्रखंड के डुंडुर गांव के लोगों ने मतदान केंद्र बदले जाने का विरोध किया है. इस संबंध में ग्रामीण निर्वाची पदाधिकारी बीडीओ बैजनाथ उरांव को लिखित आवेदन दिया है. इसमें कहा गया है कि लोकसभा या विधानसभा चुनाव में कभी भी मतदान केंद्र नहीं बदला गया. जबकि पंचायत चुनाव में डुंडुर मध्य विद्यालय से बूथ संख्या 25 व 26 को हटाकर गांव से 15 किलोमीटर दूर लावादाग कर दिया गया है. चुनाव में मतदान के लिए उतनी दूर जाने में लोगों को काफी परेशानी होगी. प्रशासन द्वारा इस पर विचार नहीं किया गया तो उनलोगों के पास वोट बहिष्कार के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं है. बीडीओ श्री उरांव ने ग्रामीणों को समझाया, कहा कि वोट बहिष्कार करना उचित नहीं है. अभी समय कम है, इसलिए परिवर्तन संभव नहीं है. उन्होंने ग्रामीणों को वाहन का उपयोग कर मतदान के लिए जाने का आग्रह किया. मौके पर विजय यादव, सीताराम चौधरी, रामरेखा भुइयां, धनंजय पासवान, रामपुरी कुंवर, सुगिया देवी, देवमतिया देवी, ब्रहमदेव भुइयां सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
BREAKING NEWS
मतदान केंद्र बदलने का विरोध
मतदान केंद्र बदलने का विरोधकिसैनी गांव ने लोगों ने राज्य चुनाव आयोग को फैक्स भेजाप्रतिनिधि, पाटन(पलामू).सेमरी पंचायत के किसैनी गांव के लोग हतप्रभ हैं. वह समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर उनलोगों के मतदान केंद्र को परिवर्तन क्यों किया गया. क्योंकि आजादी के बाद से कभी भी चुनाव के दौरान इन मतदान केंद्रों पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement