28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रत्याशियों ने किया विकास का वादा

प्रत्याशियों ने किया विकास का वादापंचायत का होगा समुचित विकास : जीबोध 26 डालपीएच-10बेतला. केचकी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य पद के प्रत्याशी जीबोध सिंह ने केचकी, कचनपुर, सरईडीह, बखोरीडेरा सहित कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. मतदाताओं से फुलगोभी छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि पंचायत के समुचित विकास के लिए […]

प्रत्याशियों ने किया विकास का वादापंचायत का होगा समुचित विकास : जीबोध 26 डालपीएच-10बेतला. केचकी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य पद के प्रत्याशी जीबोध सिंह ने केचकी, कचनपुर, सरईडीह, बखोरीडेरा सहित कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. मतदाताओं से फुलगोभी छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि पंचायत के समुचित विकास के लिए एक बार सेवा का अवसर दें.केचकी का होगा सर्वांगीण विकास: पूनमफोटो-26 डालपीएच-9बेतला. केचकी पंचायत की मुखिया प्रत्याशी पूनम देवी ने जनसंपर्क अभियान चला कर कीप छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि केचकी के समुचित विकास के लिए सेवा का एक मौका दें. पंचायत को नंबर वन बनायेंगे : जकीरफोटो-26 डालपीएच-11बेतला. पोखरी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य पद के प्रत्याशी जकीर अंसारी ने जनसंपर्क अभियान चलाया. दाव छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि जनता मौका देती है तो ईमानदारी से काम करेंगे.बेतला का करेंगे समुचित विकास : सुशीलाफोटो-26 डालपीएच-12बेतला. बेतला पंचायत की मुखिया पद की प्रत्याशी सुशीला देवी ने जनसंपर्क अभियान चला कर कीप छाप पर वोट मांगा. कहा कि जनता एक अवसर दे, पंचायत में विकास की गंगा बहायेंगे.पारदर्शिता से करेंगे काम : एलिसफोटो-26 डालपीएच-7बेतला. पोखरी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी एलिस एक्का ने जनसंपर्क अभियान चला कर टेलीविजन छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि जनता पुन: सेवा का एक मौका दे, पारदर्शिता के साथ काम कर पोखरी का सर्वांगीण विकास करेंगे.वार्ड को बनायेंगे मॉडल : मायाफोटो-26 डालपीएच-8बेतला. बेतला पंचायत के कुटमू के वार्ड तीन के वार्ड सदस्य उम्मीदवार माया देवी ने जनसंपर्क अभियान चलाया. कहा कि मौका मिला,तो वार्ड को बेहतर बनायेंगे. विकास के लिए साथ दें : जसमुदीनफोटो-26 डालपीएच-15बेतला. पोखरी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य पद के प्रत्याशी जसमुदीन ने जनसंपर्क अभियान चलाया. कटिंग प्लायर छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि जनता सेवा का अवसर दे. पोखरी के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें