कोल इंडिया चेयरमैन की नियुक्ति को चुनौती 25 जनवरी तक पक्ष रखने का निर्देश वरीय संवाददाता, रांची कोल इंडिया के चेयरमैन एस भट्टाचार्या की नियुक्ति को दिल्ली हाइकोर्ट में चुनौती दी गयी है. उनको 25 जनवरी तक शपथ के माध्यम से पक्ष रखने को कहा गया है. चेयरमैन की नियुक्ति को रमेंद्र किशोर प्रसाद ने चुनौती दी है. श्री प्रसाद इससे पहले मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट गये थे. वहां से मामला दिल्ली हाइकोर्ट भेज दिया गया है. श्री प्रसाद ने अदालत को बताया है कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री भट्टाचार्या का जब चयन हुआ था, उस वक्त वह योग्यता नहीं रखते थे. कोल इंडिया चेयरमैन का पद अतिरिक्त मुख्य सचिव स्तर का है. जिस वक्त उनकी नियुक्ति हुई थी, वह अतिरिक्त मुख्य सचिव स्तर पर नहीं थे. कोल इंडिया चेयरमैन पद के लिए हुए इंटरव्यू में कुल आठ आवेदक थे. इसमें सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह, कोल इंडिया के निदेशक कार्मिक आर मोहन दास व निदेशक तकनीकी एन कुमार समेत तीन अधिकारियों ने आवेदन दिया था. श्री भट्टाचार्या पांच जनवरी 2015 से कोल इंडिया के चेयरमैन हैं.
BREAKING NEWS
कोल इंडिया चेयरमैन की नियुक्ति को चुनौती
कोल इंडिया चेयरमैन की नियुक्ति को चुनौती 25 जनवरी तक पक्ष रखने का निर्देश वरीय संवाददाता, रांची कोल इंडिया के चेयरमैन एस भट्टाचार्या की नियुक्ति को दिल्ली हाइकोर्ट में चुनौती दी गयी है. उनको 25 जनवरी तक शपथ के माध्यम से पक्ष रखने को कहा गया है. चेयरमैन की नियुक्ति को रमेंद्र किशोर प्रसाद ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement