ऑनलाइन ज्योतिष काउंसलिंग (पलामू के लिए)वक्री ग्रह की दशा में स्थान परिवर्तन देता है समस्याओं का जन्म रांची : मंगलवार को प्रभात खबर कार्यालय में ऑनलाइन ज्योतिष काउंसलिंग कार्यक्रम के दौरान ज्योतिषी अजय मिश्र ने पाठकों के सवालों के जवाब दिये. उन्होंने ग्रहों की वक्रीय दशा में लाभ और हानि पर चर्चा करते हुए बताया कि जन्मांक में जो ग्रह वक्रित पड़ा हो वह अपनी दशा-अंर्तदशा में अद्भूत प्रभावशाली फल दिया करता है. वक्री ग्रह के अपने से बारहवें भाव पर प्रभावी होने पर दो भावों से संबंधित हो जाता है. अत: नौअस्त ग्रह वक्रीय होने पर अष्ठम भाव संबंधित फल भी देता है. वक्री ग्रह की दशा में स्थान परिवर्तन से धन एवं सुख की कमी होती है. यदि वक्री ग्रह शुभ भाव में हो तो धन और यश की प्राप्ति होती है. विवाह संबंधित समस्याओं पर चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि विवाह योग्य युवक-युवतियों की शादी नहीं हो रही है अथवा होने के बाद भी पति-पत्नी अलग रह रहे हों तो ऐसे में रत्न धारण भी लाभदायक होता है. साथ ही युवकों को रामचरित मानस का सुंदर कांड का नियमित पाठ करना चाहिए. कुंवारी युवतियों को मां मंगलागौरी को लाल रंग के फूल नियमित रूप से अर्पित करने चाहिए. अधिक आयु होने पर यदि विवाह नहीं हो रहा है तो ऐसे में किसी मंदिर में बरगद, पीपल के वृक्ष के जड़ की नित्य पूजा करते हुए हल्दी मिला दूध अर्पित करने से काफी लाभ मिलता है.
ऑनलाइन ज्योतिष काउंसलिंग (पलामू के लिए)
ऑनलाइन ज्योतिष काउंसलिंग (पलामू के लिए)वक्री ग्रह की दशा में स्थान परिवर्तन देता है समस्याओं का जन्म रांची : मंगलवार को प्रभात खबर कार्यालय में ऑनलाइन ज्योतिष काउंसलिंग कार्यक्रम के दौरान ज्योतिषी अजय मिश्र ने पाठकों के सवालों के जवाब दिये. उन्होंने ग्रहों की वक्रीय दशा में लाभ और हानि पर चर्चा करते हुए बताया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement