पंचु…किसानों के खेतों में पहुंचायेंगे पानी : निर्मला फोटो-24 डालपीएच-5कैप्सन-जनसंपर्क में निर्मला देवीपाटन(पलामू). पाटन पूर्वी जिप क्षेत्र के जिप सदस्य पद के प्रत्याशी निर्मला देवी ने जिप क्षेत्र के कनौदी, सोनपुरवा, पोखरिया, नावा सहित कई गांवों का दौरा कर लोगों से अंगूठी छाप पर मुहर लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता उन्हें अपना मत देती है, तो किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए वह सक्रियता के साथ कार्य करेंगी. क्योंकि पानी के अभाव में किसानों के खेतों में लगे फसल सूख गये. हर साल किसान अकाल-सुखाड़ की मार झेल रहे हैं. लेकिन कोई भी जनप्रतिनिधि इस पर ध्यान नहीं दिया. श्रीमती देवी के साथ परमदेव सिंह कुशवाहा, रामप्रवेश सिंह, किरण देवी, सुनिता देवी, विनोद पांडेय सहित कई लोग शामिल थे.विकसित व शिक्षित पंचायत बनाना लक्ष्य : रामप्रवेशपाटन(पलामू). सेमरी पंचायत के मुखिया पद के प्रत्याशी रामप्रवेश प्रसाद उर्फ टुन्नू राज ने पंचायत क्षेत्र का दौरा कर लोगों से पंचायत के चहुंमुखी विकास के लिए नारियल छाप पर मुहर लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि पंचायत को शिक्षित व विकसित बनाना उनका लक्ष्य है. जनसंपर्क अभियान में विनोद, अयोध्या सहित कई लोग शामिल थे.बुनियादी सुविधा करायेंगे उपलब्ध : पूर्णिमाफोटो-24 डालपीएच-8पाटन(पलामू). किशुनपुर पंचायत के मुखिया पद के प्रत्याशी पूर्णिमा देवी ने पंचायत क्षेत्र का दौरा कर लोगों से कैमरा छाप पर मुहर लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि पंचायत क्षेत्र के लोगों को शिक्षा, चिकित्सा, सडक, बिजली जैसे बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराना उनका लक्ष्य है. मौके पर राजू रंजन उपाध्याय सहित कई लोग शामिल थे.पंसस प्रत्याशी ने किया दौरापाटन(पलामू). किशुनपुर पश्चिमी पंचायत के पंसस पद के प्रत्याशी सुमन गुप्ता ने पंचायत क्षेत्र का दौरा कर लोगों से दाव छाप पर मुहर लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि पंचायत के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचाना उनका लक्ष्य है. सरिता देवी ने किया जनसंपर्क फोटो-24 डालपीएच-9पाटन(पलामू). नावाखास पंचायत के मुखिया पद के प्रत्याशी सरिता देवी ने पंचायत क्षेत्र का दौरा कर पंचायत के सर्वांगीण विकास के लिए कैमरा छाप पर मुहर लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि पंचायत में लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लक्ष्य को लेकर वह चुनाव मैदान में हैं. जनसंपर्क अभियान में श्रीमती देवी के साथ शारदा देवी, किरण देवी, अनिता देवी, संजना देवी सहित कई लोग शामिल थे.
पंचु…किसानों के खेतों में पहुंचायेंगे पानी : नर्मिला
पंचु…किसानों के खेतों में पहुंचायेंगे पानी : निर्मला फोटो-24 डालपीएच-5कैप्सन-जनसंपर्क में निर्मला देवीपाटन(पलामू). पाटन पूर्वी जिप क्षेत्र के जिप सदस्य पद के प्रत्याशी निर्मला देवी ने जिप क्षेत्र के कनौदी, सोनपुरवा, पोखरिया, नावा सहित कई गांवों का दौरा कर लोगों से अंगूठी छाप पर मुहर लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement