28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हितनारायण के पक्ष में अभियान

हितनारायण के पक्ष में अभियान फोटो-22 डालपीएच-8कैप्सन-जनसंपर्क अभियान में उपप्रमुख व अन्यपाटन(पलामू). पाल्हे कला पंचायत के मुखिया पद के प्रत्याशी हितनारायण सिंह के पक्ष में प्रखंड के उप प्रमुख लीलावती देवी ने जनसंपर्क अभियान चलाकर हेलमेट छाप पर मुहर लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि यदि पंचायत की जनता मुखिया पद के प्रत्याशी हितनारायण […]

हितनारायण के पक्ष में अभियान फोटो-22 डालपीएच-8कैप्सन-जनसंपर्क अभियान में उपप्रमुख व अन्यपाटन(पलामू). पाल्हे कला पंचायत के मुखिया पद के प्रत्याशी हितनारायण सिंह के पक्ष में प्रखंड के उप प्रमुख लीलावती देवी ने जनसंपर्क अभियान चलाकर हेलमेट छाप पर मुहर लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि यदि पंचायत की जनता मुखिया पद के प्रत्याशी हितनारायण सिंह को अपना समर्थन देती है, तो पंचायत में विकास की गंगा बहेगी. जनसंपर्क अभियान में वृंदा देवी, पारो देवी, सुमन देवी, उर्मिला देवी, कौशल्या देवी, ददन सिंह, अशोक सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.निर्मला के पक्ष में जनसंपर्क अभियानफोटो-22 डालपीएच-9पाटन. पाटन पूर्वी के जिप क्षेत्र के जिप सदस्य पद के प्रत्याशी निर्मला देवी के पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाकर अंगूठी छाप पर मुहर लगाने की गयी. परमदेव सिंह कुशवाहा ने कहा कि यदि क्षेत्र की जनता निर्मला देवी को अपना समर्थन देती है, तो जो लोग अभी तक विकास से वंचित हैं, उन तक विकास की किरण पहुंचाने का काम किया जायेगा. क्षेत्र को विकास के मामले में नंबर वन बनाने का काम किया जायेगा.रामप्रवेश ने चलाया जनसंपर्क अभियानपाटन. सेमरी पंचायत के मुखिया पद के प्रत्याशी रामप्रवेश प्रसाद उर्फ टून्नू राज ने जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से चुनाव चिह्न नारियल छाप पर मुहर लगाने की अपील की. मौके पर अयोध्या सिंह, राणाप्रताप पाल, रामदेव उरांव, सुग्रीव सिंह सहित कई लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें