प्रदीप काे उत्कृष्ट विधायक का सम्मान, स्वतंत्रता सेनानी के वशंज भी हुए सम्मानितधूमधाम से मना विधानसभा स्थापना दिवसहेडिंग :::: जनता अपने प्रतिनिधि का आचरण देखती है, द बेस्ट चाहती है : राज्यपालब्यूरो प्रमुख, रांची राज्यपाल द्रौपदी मुरमू ने कहा है कि विधायिका की गरिमा बनाये रखना पक्ष-विपक्ष की जिम्मेवारी है़ आइटी और संचार माध्यमों के इस दौर में जनता अपने प्रतिनिधि के आचरण पर गौर करती है़ विधायकों का क्रियाकलाप देखती है और आकलन करती है़ जनता अपने प्रतिनिधि को द बेस्ट देखना चाहती है़ पक्ष-विपक्ष का दायित्व है कि वह विकास के लिए तत्पर रहे़ं श्रीमती मुरमू रविवार को विधानसभा की 15वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित समारोह में बोल रहीं थी़ उन्होंने कहा कि विधानसभा के माध्यम से जनहित के काम हों, यही विधानसभा की सफलता है़ जनता आशा और विश्वास के साथ जनप्रतिनिधियों को चुन कर भेजती है़ उनकी आकांक्षा को पूरा करने की जरूरत है़ राज्य की प्रगति तेजी से हो यह सबकी जवाबदेही है़ विधानसभा मेें विधायकों का अाचरण अनुकरणीय होना चाहिए़ सदन के समक्ष आने वाले अधिनियम पर गंभीरता के साथ अध्ययन करे़ं जनता के हित में परिचर्चा हो़ राज्यपाल ने कहा कि विधानसभा में 30 नये विधायक है़ं इनसे समाज को अपेक्षा है़ पुराने अनुभवी विधायक नये लोगों का मार्गदर्शन करे़ं दलगत भावना से ऊपर उठ कर काम करे़ं झारखंड विधानसभा आदर्श बने और सभी की सक्रिय भागीदारी हो़ इससे पूर्व समारोह में झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव को बिरसा मुंडा उत्कृष्ट विधायक का सम्मान राज्यपाल ने दिया़ समारोह में वर्ष 1990-95 के पूर्व विधायकों के साथ-साथ झारखंड के स्वतंत्रता सेनानी के वशंजो को विशेष रूप से सम्मानित किया गया़ विधानसभा कर्मी अमित कुमार, प्रियदर्शी मांझी और चंदन होनहागा को बेहतर सेवा के लिए सम्मानित किया गया़ कार्यक्रम में विधानसभा सचिवालय द्वारा प्रकाशित चार पुस्तकों का विमोचन अतिथियों ने किया़ राज्यपाल ने विधानसभा में स्वतंत्रता सेनानियों और दिवंगत राजनेताओं की फोटो गैलेरी का भी उदघाटन किया़ समारोह में मुख्यमंत्री रघुवर दास, स्पीकर दिनेश उरांव, संसदीय कार्यमंत्री सरयू राय, प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन, उत्कृष्ट विधायक प्रदीप यादव, बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने अपनी बातें रखी़ं विधानसभा के प्रभारी सचिव विनय कुमार सिंह ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया़ कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत, सांसद प्रदीप बलमुचु, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी सहित राज्य के मंत्री, विधायक, पूर्व सांसद और पूर्व विधायक शामिल हुए़ देर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये़ राज्यपाल भी रह चुकी हैं ओड़िशा विधानसभा की उत्कृष्ट विधायकअपने भाषण के क्रम में श्रीमती मुरमू ने बताया कि वह भी ओड़िशा विधानसभा की उत्कृष्ट विधायक चुनी गयी थी़ं उत्कृष्ट विधायक से नवाजे जाने के बाद चुनौतियां और बढ़ जाती है़ं क्षेत्र और राज्य की जनता की अपेक्षा बढ़ जाती है़ उत्कृष्ट विधायक के रूप में चुने गये प्रदीप यादव की जवाबदेही और बढ़ गयी है़ राज्यपाल ने कहा कि विधानसभा के प्रत्येक सदस्य का आचरण ऐसा हो कि यह निर्णय करना कठिन हो जाये कि कौन विधायक उत्कृष्ट होगा़ चक्रधरपुर के पूर्व विधायक बहादुर उरांव ने नहीं लिया सम्मानकहा : झारखंड जिनके लिए अलग हुआ, उनके सपने का क्या हुआरांची . चक्रधरपुर से वर्ष 1990-95 में विधायक रहे बहादुर उरांव ने पूर्व विधायक का सम्मान स्वीकार नहीं किया़ पूर्व विधायक श्री उरांव मंच पर जरूर गये, लेकिन उन्होंने स्पीकर और मुख्यमंत्री से अपनी बात कह कर सम्मान में मिलने वाला चेक और प्रशस्ती पत्र स्वीकार नहीं किया़ श्री उरांव ने मंच पर ही विधानसभा के स्पीकर को ज्ञापन सौंप दिया़ ज्ञापन की कॉपी मुख्यमंत्री और दूसरे अतिथियों को भी दी़ श्री उरांव ने कहा कि सम्मान के लिए वह विधानसभा के अभारी है़ं, लेकिन वह सम्मान कैसे ले सकते है़ं चक्रधपुर की जनता ने उन्हें पहले ही सम्मान दे दिया था़ झारखंड जिनके लिए अलग हुआ, उनके सपने का क्या हुआ़ आदिवासी समाज की हिफाजत के लिए बने सीसीएनटी-एसपीटी एक्ट का उल्लंघन कर जमीन की लूट हो रही है़ जंगल और जमीन से झारखंडी बेदखल हो रहे है़ं झारखंड में पलायन-विस्थापन जारी है़ ऐसे में सरकार ने क्या कदम उठाये़ विधायकों के वेतन हर वर्ष बढ़ रहे हैं, लेकिन विधानसभाकर्मियों के भत्ते काटे जा रहे है़ं उल्लेखनीय है कि श्री उरांव झारखंड आंदोलनकारी रहे है़ं आंदोलन के क्रम में ही उन्होंने अपने दोनों बेटे को खो दिया था़ श्री उरांव फिलहाल माले केंद्रीय कमेटी के सदस्य है़ं
BREAKING NEWS
प्रदीप को उत्कृष्ट विधायक का सम्मान, स्वतंत्रता सेनानी के वशंज भी हुए सम्मानित
प्रदीप काे उत्कृष्ट विधायक का सम्मान, स्वतंत्रता सेनानी के वशंज भी हुए सम्मानितधूमधाम से मना विधानसभा स्थापना दिवसहेडिंग :::: जनता अपने प्रतिनिधि का आचरण देखती है, द बेस्ट चाहती है : राज्यपालब्यूरो प्रमुख, रांची राज्यपाल द्रौपदी मुरमू ने कहा है कि विधायिका की गरिमा बनाये रखना पक्ष-विपक्ष की जिम्मेवारी है़ आइटी और संचार माध्यमों के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement