सभी बूथों पर पर्याप्त सुरक्षा : एसपी 21 लेट 2…एसपीसीआरपीएफ, जैप, आइआरबी, एसएपी व जिला के अलावा कोबरा व जगुआर की अभियान टीम चुनाव ड्यूटी मेंमोटरसाइकिल दस्ता रखेगा निगरानीसभी कलस्टर पर पहुंच चुकी है पुलिसलातेहार. पंचायत चुनाव को लेकर सुरक्षा बलों की पर्याप्त तैनाती की जा चुकी है. इसमें सीआरपीएफ, जैप, आइआरबी, एसएपी व जिला के अलावा कोबरा व जगुआर की टीम को भी शामिल किया गया है. यह बातें पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे ने कही. उन्होंने बताया कि सुदूरवर्ती इलाकों में कोबरा एवं जगुआर की टीम विशेष गश्त करेगी. जिले में पूर्व से तैनात सीआरपीएफ की 12 कपंनियां को चुनाव कार्य में बतौर सुरक्षा दल प्रतिनियुक्त किया गया है. श्री बिरथरे ने बताया कि लातेहार एवं चंदवा में कुल 65 सेक्टर बनाये गये हैं. सभी कलस्टरों पर मतदान कर्मियों का दल सुरक्षित पहुंच चुका है. सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सुपरवाइजरों को भी मतदान केंद्रों तक पहुंचाया जा चुका है. लातेहार व चंदवा प्रखंड के सभी अति संवेदनशील व संवेदनशील श्रेणी के मतदान केंद्रों के अलावा सामान्य श्रेणी के मतदान केंद्रों पर भी सुरक्षा बलों, मजिस्ट्रेट एवं सुपरवाइजर की तैनाती की गयी है. सभी बूथ पर मोटरसाइकिल दस्ता औचक निरीक्षण करेगा तथा अपराधियों एवं उग्रवादियों की गतिविधियों पर नजर रखेगा. एसपी ने कहा कि मतदाता निर्भीक होकर मतदान करें. सुरक्षा भंग करनेवालों पर कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
सभी बूथों पर पर्याप्त सुरक्षा : एसपी
सभी बूथों पर पर्याप्त सुरक्षा : एसपी 21 लेट 2…एसपीसीआरपीएफ, जैप, आइआरबी, एसएपी व जिला के अलावा कोबरा व जगुआर की अभियान टीम चुनाव ड्यूटी मेंमोटरसाइकिल दस्ता रखेगा निगरानीसभी कलस्टर पर पहुंच चुकी है पुलिसलातेहार. पंचायत चुनाव को लेकर सुरक्षा बलों की पर्याप्त तैनाती की जा चुकी है. इसमें सीआरपीएफ, जैप, आइआरबी, एसएपी व जिला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement