28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1…ओके…प्रथम चरण का मतदान आज

1…अोके…प्रथम चरण का मतदान आज पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरीफोटो-सैकत नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में पलामू में हुसैनाबाद, हैदरनगर, मोहम्मदगंज, हरिहरगंज, पीपरा व उंटारीरोड में वोट डाले जायेंगे. रविवार को सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा. इसे लेकर सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी […]

1…अोके…प्रथम चरण का मतदान आज पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरीफोटो-सैकत नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में पलामू में हुसैनाबाद, हैदरनगर, मोहम्मदगंज, हरिहरगंज, पीपरा व उंटारीरोड में वोट डाले जायेंगे. रविवार को सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा. इसे लेकर सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. पलामू उपायुक्त के श्रीनिवासन और एसपी मयूर पटेल की मौजूदगी में मतदानकर्मियों को कलस्टर के लिए रवाना किया गया. प्रथम चरण के चुनाव में कुल 3500 मतदानकर्मी लगाये गये हैं. सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किये गये हैं. प्रेस कांफ्रेंस में उपायुक्त के श्रीनिवासन ने बताया कि सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम किये गये हैं. सुरक्षा के लिए स्थानीय पुलिस बल के अलावा जरूरत के अनुसार सीआरपीएफ का भी सहयोग लिया गया है. चुनाव में होमगार्ड व चौकीदारों की भी सेवा ली गयी है. प्रेस कांफ्रेंस में जिला पंचायतीराज पदाधिकारी शांति पांडेय, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी संजीव कुजूर मौजूद थे.2440 उम्मीदवार चुनाव मैदान मेंप्रथम चरण में कुल 66 पंचायतों में मतदान होगा. मुखिया के लिए 66, वार्ड सदस्य के 807, पंसस के 81 व जिला परिषद के नौ सीट के लिए वोट डाले जायेंगे. उपायुक्त के श्रीनिवासन ने बताया कि 807 वार्ड में से 237 वार्डों में निर्विरोध चुनाव हुआ है, जबकि पांच पद रिक्त हो गये हैं. वार्ड सदस्य के 565 पदों के लिए चुनाव हो रहा है, जिसमें 1389 उम्मीदवार मैदान में है. इसके अलावा मुखिया के 66 पद के लिए 537 उम्मीदवार व पंसस के 81 पद के लिए 438 उम्मीदवार मैदान में हैं. जबकि जिला परिषद सदस्य के नौ पद के लिए 76 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. प्रथम चरण के चुनाव में मतदानकर्मियों के लिए 161 बड़ी वाहन व 92 छोटी वाहनों का प्रयोग किया गया है. उपायुक्त श्री निवासन ने लोगों से भयमुक्त व निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की है.सक्रिय रहेगा नियंत्रण कक्षचुनाव के दौरान जिला मुख्यालय के अलावा अनुमंडल मुख्यालय में भी नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इन नियंत्रण कक्ष के नंबर भी जारी किये गये, जो इस प्रकार है :जिला नियंत्रण कक्ष®06562 224027छतरपुर अनुमंडल®9576513983हुसैनाबाद अनुमंडल®06566 2222322 लाख, 57 हजार, 537 मतदातापंचायत चुनाव के प्रथम चरण में जिन इलाकों में मतदान होना है, वहां मतदाताओं की कुल संख्या 2 लाख, 57 हजार, 537 मतदाता है. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या एक लाख, 40 हजार, 659, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या एक लाख, 16 हजार, 878 है. किस प्रखंड में कितने मतदाता है, वह इस प्रकार है.प्रखंड का नाम®पुरुष®महिला®कुलमोहम्मदगंज®17688®14455®32143हैदरनगर®27196®22600®49796हुसैनाबाद®46757®38881®85638पीपरा®12093®10073®22166हरिहरगंज®24211®20266®44477उंटारीरोड®12714®10603®23317

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें