32 अभ्यर्थियों ने परचा दाखिल किया मेदिनीनगर. पंचायत चुनाव के चौथे चरण के नामांकन के अंतिम दिन जिला परिषद पद के लिए छह अभ्यर्थी व पंसस पद के लिए 26 अभ्यर्थियों ने नामांकन परचा दाखिल किया. जिला परिषद पद के लिए जिन अभ्यर्थियों ने नामांकन परचा दाखिल किया, उनमें चैनपुर मध्य से अनिता देवी, रशीना बीबी, मेदिनीनगर उतरी से वीणा देवी, विश्रामपुर से करीमन राम व चैनपुर से अखिलेश चौधरी शामिल है. सभी अभ्यर्थियों ने निर्वाची पदाधिकारी मोहित मुक्ति मंजर के समक्ष नामांकन परचा दाखिल किया. इधर पंसस पद के लिए सदर प्रखंड के सात अभ्यर्थी निर्वाची पदाधिकारी बंका राम, चैनपुर रामगढ प्रखंड पंसस पद के प्रत्याशी निर्वाची पदाधिकारी अरूण एक्का ,विश्रामपुर व पांडू प्रखंड पंसस पद के लिए निर्वाची पदाधिकारी राणा उमेश कुमार सिंह के समक्ष अपना नामांकन परचा दाखिल किया.70 प्रत्याशियों को मिला चुनाव चिन्हमेदिनीनगर: पंचायत चुनाव के तृतीय चरण में चुनाव में जिला परिषद पद के लिए चुनाव लडने वाले 70 अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया. चुनाव चिन्ह का आवंटन निर्वाची पदाधिकारी मोहितमुक्ति मंजर ने किया. इधर निर्वाची पदाधिकारी बंका राम ने पंसस पद के 463 प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया.पांच दिसंबर को होगा चुनावपंचायत चुनाव के तीसरे चरण का चुनाव पांच दिसंबर को पांकी, लेस्लीगंज,मनातू, तरहसी, सतबरवा प्रखंड में होगा.
32 अभ्यर्थियों ने परचा दाखिल किया
32 अभ्यर्थियों ने परचा दाखिल किया मेदिनीनगर. पंचायत चुनाव के चौथे चरण के नामांकन के अंतिम दिन जिला परिषद पद के लिए छह अभ्यर्थी व पंसस पद के लिए 26 अभ्यर्थियों ने नामांकन परचा दाखिल किया. जिला परिषद पद के लिए जिन अभ्यर्थियों ने नामांकन परचा दाखिल किया, उनमें चैनपुर मध्य से अनिता देवी, रशीना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement