नि:शक्त एथलीटों ने दिखाया दमतसवीर कौशिक देंगेसंवाददाता, रांचीझारखंड पैरेंट्स एसोसिएशन अौर पैरालिंपिक कमेटी ऑफ झारखंड के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को जिला स्तरीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन हुआ. न्यू एजी कॉलोनी कडरू स्थित मैदान में आयोजित इस चैंपियनशिप में लगभग 100 नि:शक्त एथलीटों ने भाग लिया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि कई मायनों में नि:शक्त खिलाड़ियों की काबिलियत सामान्य खिलाड़ियों से कहीं ज्यादा है. इन खिलाड़ियों में हुनर है अौर प्रतियोगिता में उतरने की क्षमता है. आप राष्ट्रीय स्तर पर भी अपने शहर के लिए मेडल जीतेंगे. समारोह को पैरेंट्स एसोसिएशन की डॉ रीता कुमारी, दीपा चौधरी, पैरालिंपिक कमेटी के डॉ शिवाजी कुमार, उषा मानकी, पप्पू कुमार ने भी संबोधित किया. आज नि:शक्त खिलाड़ियों के लिए व्हील चेयर रेस, बाउची व अन्य स्पर्धाएं हुई. व्हील चेयर रेस (50 मीटर) में प्रथम संतोष, द्वितीय अग्नि व तृतीय स्थान पर सुखदेव कुमार रहे. व्हील चेयर (100 मीटर) में मयंक कुमार प्रथम, राहुल बोस द्वितीय व हेमा कुमारी तृतीय स्थान पर रहे. 50 मीटर गर्ल्स वर्ग मेंं हेमा कुमार प्रथम, प्रियंका कुमारी द्वितीय व प्रिया कुमारी तृतीय स्थान पर रहे. 50 मीटर (मूक बधिर वर्ग) में अनुराधा कुमारी प्रथम, सृष्टि कुमारी द्वितीय व मुस्कान कुमारी तृतीय स्थान पर रहे.
BREAKING NEWS
नि:शक्त एथलीटों ने दिखाया दम
नि:शक्त एथलीटों ने दिखाया दमतसवीर कौशिक देंगेसंवाददाता, रांचीझारखंड पैरेंट्स एसोसिएशन अौर पैरालिंपिक कमेटी ऑफ झारखंड के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को जिला स्तरीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन हुआ. न्यू एजी कॉलोनी कडरू स्थित मैदान में आयोजित इस चैंपियनशिप में लगभग 100 नि:शक्त एथलीटों ने भाग लिया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement