24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैसे की खातिर दिया घटना को अंजाम

पैसे की खातिर दिया घटना को अंजाम18 चांद 1 : घटना की जानकारी देते थानेदार व आरोपी. फ्लायर…अमरजीत हत्याकांड में दो गिरफ्तार, पुलिस के समक्ष कबूलादीपावली के दिन कामता गांव में घटी थी घटन17 वर्षीय किशोर को पलंग में बांध कर जला दिया थाचंदवा. दीपावली की रात कामता गांव में अमरजीत भगत को जिंदा जलाये […]

पैसे की खातिर दिया घटना को अंजाम18 चांद 1 : घटना की जानकारी देते थानेदार व आरोपी. फ्लायर…अमरजीत हत्याकांड में दो गिरफ्तार, पुलिस के समक्ष कबूलादीपावली के दिन कामता गांव में घटी थी घटन17 वर्षीय किशोर को पलंग में बांध कर जला दिया थाचंदवा. दीपावली की रात कामता गांव में अमरजीत भगत को जिंदा जलाये जाने की घटना का खुलासा पुलिस ने कर लिया है. बुधवार को इस मामले में हिंदपीढ़ी (रांची) निवासी मो राजा व मो चांद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. हालांकि मुख्य अभियुक्त मो तनवीर (कुड़ू) फरार है. पुलिस छापामारी कर रही है. इस संबंध में चंदवा थाना कांड संख्या 190/15 भादवि 452, 436, 307, 385, 387, 427, 302, 34 आइपीसी के तहत मामला दर्ज है. पुलिस के समक्ष दोनों आरोपियों ने बताया कि दीपावली की रात सूमो (जेएच 01एक्यू/6325) पर सवार होकर मो तनवीर के साथ चंदवा आये थे. उन्हें पता था कि घर में अमरजीत भगत अकेला है. तीनों ने अमरजीत को कब्जे में ले लिया अौर घटना को अंजाम दिया. पांच लाख रुपये की थी मांग थाना प्रभारी रतन कुमार सिंह ने बताया कि तनवीर का केलाकी देवी (मृतक की दादी) के घर आना-जाना था. अमरजीत की फुआ के साथ उसकी बात होती थी. सिर्फ दीपावली के दिन उन दोनों की करीब 20 बार बात हुई थी. इसी दौरान तनवीर को अमरजीत के अकेले होने की जानकारी मिल गयी थी. वह बार-बार उन पर पांच लाख रुपये देने हेतु दबाव बना रहा था. श्री सिंह ने बताया कि तीनों आरोपी पूर्व में भी जेल जा चुके है. गुमला जेल में ही तीनों की दोस्ती हुई थी. मोबाइल लोकेशन के आधार पर तनवीर के चंदवा आने व घटना को अंजाम देने का खुलासा हुआ. क्या थी घटना दीपावली की रात उक्त आरोपियों ने अमरजीत भगत (17 वर्ष) को पलंग में बांध कर जला दिया था. दूसरे दिन रिम्स में उसकी मौत हो गयी थी. अमरजीत ख्रीस्त राजा उवि चंदवा में सातवीं का छात्र था. कामता स्थित घर में अपने फुआ पृथ्वी कुमारी, मां, दो छोटे भाई व चचेरे भाइयों के साथ रहता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें