राज्य में पहली बार होगा आनंद मार्ग महिला विंग का सम्मेलन (फोटो : ट्रैक में) 20 से 22 तक जुटेंगे श्रद्धालुवरीय संवाददाता, रांची आनंद मार्ग प्रचारक संघ (सेंट्रल) के महिला वेलफेयर डिपार्टमेंट का राज्य में पहली बार सम्मेलन होगा. सम्मेलन का आयोजन 20 से 22 नवंबर तक आनंद मार्ग हेसाग, डॉन बॉस्को हटिया में होगा. इसमें हिस्सा लेने के लिए पूरे देश से करीब 500 महिला श्रद्धालु हिस्सा लेंगी. यह जानकारी आनंद मार्ग महिला विंग की देश की प्रमुख आचार्या अविशंभ बुद्धा आचार्या, आनंद नितिन माया आचार्या, नित्यप्रभा आचार्या, आराधना आचार्या, देवशी आचार्या तथा लोकातीता आचार्या ने बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि महिला विंग के 50 साल पूरा होने के मौके पर सम्मेलन का आयोजन हो रहा है. इसकी स्थापना भागलपुर में 1965 में हुई थी. महिला वेलफेयर डिपार्टमेंट से करीब 500 महिलाएं पूर्णकालिक जुड़ी हुई हैं. पूरे विश्व को नौ सेक्टर में बांट कर काम होता है. इसमें हांगकांग, मनीला, बर्लिन, नैरोबी, न्यूयॉर्क, काहिरा, सुवा, जॉर्ज टाउन और दिल्ली सेक्टर हैं. इनके द्वारा चिल्ड्रेन होम, सिस्टर होम तथा गरीब बच्चों के लिए विद्यालय चलाये जाते हैं. नारी अभ्युदय होगा विषय सम्मेलन के दौरान नारी अभ्युदय पर कार्यक्रम होगा. महिलाओं को पर्सनालिटी डेवलपमेंट, अध्यात्यमिक विकास, लीडरशीप क्वालिटी, स्किल डेवलपमेंट, बौद्धिक विकास की जानकारी दी जायेगी. पर्सनालिटी डेवलपमेंट के तहत ड्रेसिंग सेंस, कम्यूनिकेशन स्किल, फिजिकल फिटनेस की जानकारी दी जायेगी. उनको आनंदमार्ग के संस्थापक आनंदमूर्ति के नृत्य कौशल की जानकारी भी दी जायेगी. इससे 22 तरह की बीमारियां दूर होती है. यह नृत्य महिलाओं के लिए ही है. सम्मेलन का उद्घाटन दूरदर्शन से सेवानिवृत अधिकारी शर्मिष्ठा मजुमदार करेंगी.
राज्य में पहली बार होगा आनंद मार्ग महिला विंग का सम्मेलन (फोटो : ट्रैक में)
राज्य में पहली बार होगा आनंद मार्ग महिला विंग का सम्मेलन (फोटो : ट्रैक में) 20 से 22 तक जुटेंगे श्रद्धालुवरीय संवाददाता, रांची आनंद मार्ग प्रचारक संघ (सेंट्रल) के महिला वेलफेयर डिपार्टमेंट का राज्य में पहली बार सम्मेलन होगा. सम्मेलन का आयोजन 20 से 22 नवंबर तक आनंद मार्ग हेसाग, डॉन बॉस्को हटिया में होगा. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement