प्रतिदिन 60 उम्मीदवारों का होगा साक्षात्कारजेपीएससी पांचवीं सिविल सेवा के लिए साक्षात्कार एक से 16 दिसंबर तक272 पदों के लिए 824 उम्मीदवार होंगे शामिलआयोग के वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैंमुख्य संवाददाता, रांची झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा पांचवीं सिविल सेवा में 272 पदों पर नियुक्ति के लिए साक्षात्कार एक से 16 दिसंबर 2015 तक लिये जायेंगे. मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण 824 उम्मीदवारों के साक्षात्कार के लिए आयोग ने शिड्यूल जारी कर दिया है. एक से 15 दिसंबर तक प्रतिदिन 60 उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया जायेगा. जबकि 16 दिसंबर को बचे हुए 44 उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया जायेगा. छह व 13 दिसंबर को साक्षात्कार नहीं लिया जायेगा. एक दिसंबर को रोल नंबर 61320012 से 61320349 तक, दो दिसंबर को रोल नंबर 61320351 से 61320513 तक, तीन दिसंबर को रोल नंबर 61320517 से 61320655 तक, चार दिसंबर को रोल नंबर 61320656 से 61320807 तक, पांच दिसंबर को रोल नंबर 61320809 से 61321274 तक, सात दिसंबर को रोल नंबर 61321277 से 61321782 तक, आठ दिसंबर को रोल नंबर 61321783 से 61322058 तक, नौ दिसंबर को रोल नंबर 61322062 से 61322357 तक, 10 दिसंबर को रोल नंबर 61322361 से 61322645 तक, 11 दिसंबर को रोल नंबर 61322647 से 61322948 तक, 12 दिसंबर को रोल नंबर 61322949 से 61323094 तक, 14 दिसंबर को रोल नंबर 61323096 से 61323241 तक, 15 दिसंबर को रोल नंबर 61323242 से 61323471 तक अौर 16 दिसंबर को रोल नंबर 61323472 से रोल नंबर 61323698 तक के उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया जायेगा. उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड आयोग के बेवसाइट से अपना रोल नंबर व जन्म तिथि के आधार पर प्राप्त कर सकते हैं. डाउनलोड कर सकते हैं. आयोग द्वारा साक्षात्कार के लिए एडमिट कार्ड घर नहीं भेजा जायेगा. अगर एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं होता है, तो संबंधित उम्मीदवार 23 व 24 नवंबर 2015 को आयोग के पूछताछ काउंटर से उचित प्रमाण देकर प्राप्त कर सकते हैं. साक्षात्कार के समय सभी प्रमाण पत्र की मूल प्रति दिखाना आवश्यक है.
BREAKING NEWS
प्रतिदिन 60 उम्मीदवारों का होगा साक्षात्कार
प्रतिदिन 60 उम्मीदवारों का होगा साक्षात्कारजेपीएससी पांचवीं सिविल सेवा के लिए साक्षात्कार एक से 16 दिसंबर तक272 पदों के लिए 824 उम्मीदवार होंगे शामिलआयोग के वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैंमुख्य संवाददाता, रांची झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा पांचवीं सिविल सेवा में 272 पदों पर नियुक्ति के लिए साक्षात्कार एक से 16 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement