माओवादियों ने चार जवानाें के घराें में ताला लगायापलामू- नाैडीहा के मायापुर की घटना- परचा छाेड़ा, सुधरने की दी धमकी- कहा, पुलिस पदाधिकारी अपनी कार्यशैली सुधारेंइनके घराें में ताला जड़ा : विंध्याचल सिंह, सुधीर सिंह, जीतू सिंह और सीताराम सिंह प्रतिनिधि, नौडीहा (पलामू)नौडीहा थाना क्षेत्र के मायापुर गांव में शुक्रवार की रात माओवादियों के दस्ते ने चार जवानाें के घरों में ताला लगा दिया. जैप और आर्मी में जवानाें के घराें के बाहर माआेवादियाें ने परचा छाेड़ कर धमकी दी. कहा, पुलिस पदाधिकारी छापामारी के दौरान माओवादियों के नाते-रिश्तेदारों को परेशान करते हैं. पुलिस ने अपनी कार्यशैली नहीं बदली, तो इस तरह की घटना को आगे भी अंजाम दिया जायेगा. घटना की जानकारी मिलने के बाद शनिवार को विधायक व भाजपा के मुख्य सचेतक राधाकृष्ण किशोर भी गांव पहुंचे. उन्होंने प्रभावित लोगों से बात की. डीजीपी से बात की. विधायक को डीजीपी ने भरोसा दिलाया कि वहां फोर्स की तैनाती की जायेगी. एसपी मयूर पटेल ने कहा कि शुक्रवार को माओवादियों द्वारा तालाबंदी की गयी, उसे खुलवा दिया गया है. वहां फोर्स की तैनाती की जा रही है. 20-25 की संख्या में आये थे माआेवादीजानकारी के अनुसार, शुक्रवार की रात 8.45 बजे 20-25 की संख्या में माओवादियों का दस्ता गांव पहुंचा. विंध्याचल सिंह, सुधीर सिंह, जीतू सिंह और सीताराम सिंह के घर में तालाबंदी कर दी. इन घराें के सदस्य पुलिस व सेना में कार्यरत हैं. सुधीर सिंह के पुत्र राजीव रंजन सिंह गिरीडीह जैप में, सीताराम सिंह हजारीबाग जैप में और जीतू सिंह के पुत्र सतीश सिंह आर्मी के जवान हैं. विंध्याचल सिंह के पुत्र भी जैप में कार्यरत हैं. माओवादियों की इस कार्रवाई से गांव में दहशत है.
BREAKING NEWS
माओवादियों ने चार जवानों के घरों में ताला लगाया
माओवादियों ने चार जवानाें के घराें में ताला लगायापलामू- नाैडीहा के मायापुर की घटना- परचा छाेड़ा, सुधरने की दी धमकी- कहा, पुलिस पदाधिकारी अपनी कार्यशैली सुधारेंइनके घराें में ताला जड़ा : विंध्याचल सिंह, सुधीर सिंह, जीतू सिंह और सीताराम सिंह प्रतिनिधि, नौडीहा (पलामू)नौडीहा थाना क्षेत्र के मायापुर गांव में शुक्रवार की रात माओवादियों के दस्ते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement