प्रत्याशियों के नामांकन की हुई जांचबालूमाथ. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में होनेवाले चुनाव को लेकर शनिवार को प्रथम दिन अंचलाधिकारी कार्यालय में मुखिया पद के 41 व प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय में वार्ड सदस्य के 78 नामांकन पत्रों की जांच हुई. मुखिया पद के लिए हुई जांच में बालू पंचायत से शांति देवी, संध्या देवी, ढुलो देवी, मेनका देवी, चंद्रमणी देवी एवं रीना देवी, रजवार पंचायत से तेतरी देवी, फ्लोरेंसिया सुरीन, उर्मिला उरांव, सुमन देवी, मासियातु पंचायत से महराज परहैया, बिफा उरांव, चरण उरांव, रामकेवल उरांव, लाला उरांव, रमेशर उरांव, चेताग पंचायत से लीलावती देवी, लखमनी देवी, विजंती देवी, बासो देवी, अल्मा माधुरी एक्का, सरिता उरांव, झाबर पंचायत से एेश्वर्या उरांव, रूपन उरांव, लालजी उरांव, जिरमनी देवी, महाबीर उरांव, रामदेव उरांव, बासदेव उरांव, बालूमाथ पंचायत से नमंती देवी, सुशीला देवी, सुभाषी देवी, धाधू पंचायत से अरविंद उरांव, शोभन उरांव, सरिता देवी, भिखराम उरांव, रामवृक्ष उरांव, बीरबल उरांव, विष्णु उरांव, बालदेव मुंडा एवं बुधमनी देवी शामिल हैं. वहीं वार्ड सदस्य के लिए बालूमाथ पंचायत से 19, बालू से 23, रजवार से 18 एवं मासियातु से 18 नामांकन पत्रों की जांच की गयी. मुखिया पद के नामांकन की जांच सीओ धीरज ठाकुर व वार्ड सदस्यों के नामांकन पत्र की जांच बीडीओ अर्जुन राम कर रहे हैं. जांच के दौरान किसी का नामांकन रद्द नहीं हुआ है. शेष नामांकन पत्र की जांच 16 नवंबर को होगी.
BREAKING NEWS
प्रत्याशियों के नामांकन की हुई जांच
प्रत्याशियों के नामांकन की हुई जांचबालूमाथ. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में होनेवाले चुनाव को लेकर शनिवार को प्रथम दिन अंचलाधिकारी कार्यालय में मुखिया पद के 41 व प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय में वार्ड सदस्य के 78 नामांकन पत्रों की जांच हुई. मुखिया पद के लिए हुई जांच में बालू पंचायत से शांति देवी, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement