17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले दिन सात मुखिया प्रत्याशियों ने किया नामांकन

पहले दिन सात मुखिया प्रत्याशियों ने किया नामांकनवार्ड सदस्य के पद पर 37 नामांकन फोटो: कैप्सन– (1) नामांकन दाखिल करते मुखिया प्रत्याषी ब्रजेष विष्वकर्मा (2) नामांकन करने जाते मुखिया प्रत्याषी अंजू कुमारीप्रतिनिधि: विश्रामपुर (पलामू)विश्रामपुर प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर पहले दिन मुखिया पद के लिए सात प्रत्याशियों नें नामांकन दाखिल किया जबकि वार्ड सदस्य […]

पहले दिन सात मुखिया प्रत्याशियों ने किया नामांकनवार्ड सदस्य के पद पर 37 नामांकन फोटो: कैप्सन– (1) नामांकन दाखिल करते मुखिया प्रत्याषी ब्रजेष विष्वकर्मा (2) नामांकन करने जाते मुखिया प्रत्याषी अंजू कुमारीप्रतिनिधि: विश्रामपुर (पलामू)विश्रामपुर प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर पहले दिन मुखिया पद के लिए सात प्रत्याशियों नें नामांकन दाखिल किया जबकि वार्ड सदस्य के पद के लिए 37 प्रत्याशियों ने परचा भरा. घासीदाग पंचायत से मुखिया पद के लिए अंजू कुमारी, गुरहा कला से ललिता देवी, सिगसिगी पंचायत से ब्रजेश विष्वकर्मा ने नामांकन दाखिल किया. इसके अलावा विभिन्न पंचायतों से 37 प्रत्याशियों ने वार्ड सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल किया. गरीबों का दर्द खूब समझता हूं : मनोज सिंहजिप प्रत्याशी ने किया क्षेत्र भ्रमणफोटो: कैप्सन– ग्रामीणों की समस्या सुनते जिप प्रत्याषी मनोज सिंहप्रतिनिधि: बिश्रामपुर (पलामू)ऊंटारी रोड प्रखंड से जिला परिषद सदस्य का चुनाव लड़ रहे विधायक प्रतिनिधि मनोज सिंह ने दर्जनों गांवों का दौरा किया. दौरे के क्रम में वे ग्रामीणों को अपना चुनाव चिह्न बताते हुए अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. ग्रामीणों ने मनोज सिंह के समक्ष कई समस्याएं भी रखी. मनोज सिंह ने कहा कि गरीब का बेटा हूं. गरीबी में पला–बढ़ा हूं इसलिए गरीबों का दर्द भी खूब समझता हूं. क्षेत्र भ्रमण में मनोज सिंह के साथ मोती राम, बेलास रजवार, बच्चु सिंह, रमेष सिंह, भाम्भू चंद्रवंषी, ललन पासवान सहित कई लोग भाामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें