22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधूरे कुएं को नया रूप देकर निकाल ली राशि

अधूरे कुएं को नया रूप देकर निकाल ली राशिमामला चोरहा पंचायत के लाई गांव काबीडीअो ने कहा, जांच के बाद होगी कार्रवाईकैप्शन….बांध में बनाया गया कुआंगारू. प्रखंड के नक्सल प्रभावित चोरहा पंचायत में विगत पांच वर्षों के दौरान मनरेगा के कार्यों में भारी अनियमितता बरतने का मामला प्रकाश में आया है. आरोप है कि पंचायत […]

अधूरे कुएं को नया रूप देकर निकाल ली राशिमामला चोरहा पंचायत के लाई गांव काबीडीअो ने कहा, जांच के बाद होगी कार्रवाईकैप्शन….बांध में बनाया गया कुआंगारू. प्रखंड के नक्सल प्रभावित चोरहा पंचायत में विगत पांच वर्षों के दौरान मनरेगा के कार्यों में भारी अनियमितता बरतने का मामला प्रकाश में आया है. आरोप है कि पंचायत के प्रतिनिधियों ने दो वर्ष पूर्व बांध में बनाये गये कुएं को नया रूप देकर एक लाख 60 हजार रुपये की बंदरबांट कर ली. मामला लाई गांव का है. लाई उप्रावि के पश्चिम में बीरू उरांव का कुआं पुराने बांध में 2012-13 में बना कर अधूरा छोड़ दिया गया था. उसी कुएं को पुन: दो वर्ष बाद 2014-15 में नया रूप देकर पैसे की निकासी कर ली गयी. दो वर्ष पूर्व कुआं जमीन लेवल तक बना था. बाद में 2014-15 में उसी कुएं का मुंडेर बना कर व पन्ना-प्लास्टर कर सरकारी राशि की बंदरबांट कर ली गयी. इसी पंचायत के गोतांग में कई योजनाओं का बिना कार्य कराये ही राशि हड़पने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया था. पंचायत के मुखिया फूलदेव उरांव ने बताया कि बांध में पानी नहीं रहता है. इसलिए कुआं बांध में बनाया गया. कुआं दो वर्ष पहले बना था. बाद में मरम्मत की गयी है. इस संबंध में बीडीअो देवराम भगत ने कहा कि चोरहा पंचायत में योजनाअों में भारी अनिमितता बरतने की जानकारी मिली है. जांच के बाद दोषियों पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें